I wish you and your family a very happy new year 2017
Monday, January 2, 2017
Saturday, March 5, 2016
माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश अर्थात यूपी बोर्ड की परीक्षा
माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर
प्रदेश अर्थात यूपी बोर्ड की परीक्षा में
शहर के छह परीक्षा केंद्रों पर
अधिक परीक्षार्थियों की संख्या होने के कारण अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक
लगाए गए हैं। इन केंद्रों पर यह व्यवस्था छह सौ से अधिक परीक्षार्थी होने के
कारण की गई। जिला विद्यालय निरीक्षक से मांग किए जाने के बाद उन्होंने आठ
अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापकों की सूची जारी कर दी। इनमें बीएवी इंटर
कालेज में प्रवक्ता रमाकांत शर्मा,
एसएसडी ब्वायज लालकुर्ती में
प्रवक्ता राजीव कुमार सिंघल, जीआइसी हस्तिनापुर में सहायक अध्यापक महेंद्र देव
शर्मा, श्री
गांधी इंटर कालेज दबथुआ में प्रवक्ता अनिल
कुमार,
एएस इंटर कालेज मवाना में प्रवक्ता
मुकेश पाल, नेहरू
स्मारक इंटर कालेज
में प्रवक्ता हरेंद्र सिंह, डीएमजी
इंटर कॉलेज डौरली में प्रवक्ता
डा. कृष्ण कुमार एवं जवाहर इंटर कालेज
छोटा मवाना में प्रवक्ता किरण पाल को
अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक के तौर पर
तैनात किया गया है।
आसान रहा पेपर
शुक्रवार को आइसीएसई-10वीं की हिस्ट्री एंड
सिविक्स की परीक्षा हुई। वहीं आइएससी-12वीं के छात्रों ने फिजिक्स की परीक्षा दी। दोनों ही पेपर देने वाले छात्रों ने
पेपर को सिलेबस के अनुरूप व सामान्य बताया। परीक्षा देकर निकले छात्रों
के चेहरे की खुशी अच्छे पेपर का संकेत दे रही थी। वहीं शिक्षकों ने भी पेपर
में किसी भी कठिनाई से इनकार किया है। यूपी बोर्ड की परीक्षा में दसवीं की
गृह विज्ञान व कृषि विज्ञान की परीक्षा हुई और इंटरमीडिएट में उर्दू
व कृषि जंतु विज्ञान की परीक्षा संपन्न हुई।
आज होंगी ये परीक्षाएं
शनिवार पांच मार्च को प्रथम पाली में
यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर की
चित्रकला व दूसरी पाली में इंटर की जीव
विज्ञान व औद्योगिक संगठन की
परीक्षा होगी। वहीं आइसीएसई व आइएससी की
भी आर्ट पेपर की परीक्षाएं होंगी।
जबकि सीबीएसई दसवीं में पेंटिंग व 12वीं का फिजिक्स का
पेपर होगा।
Thursday, February 18, 2016
जेएनयू (जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय) प्रकरण मेरठ में भी गरमाने लगा
जेएनयू
(जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय) प्रकरण
मेरठ में भी गरमाने लगा है।
बुधवार को चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय
के छात्रों ने जेएनयू प्रकरण को लेकर
मार्च निकाला। विवि से शुरू होकर
तेजगढ़ी तक मार्च निकालकर छात्रों ने
जेएनयू के अध्यक्ष कन्हैया और उसके
समर्थकों का विरोध करते हुए पुतला
फूंका। छात्रों ने देशद्रोह के आरोपियों
पर कार्रवाई करने की मांग की। इस
अवसर पर आदित्य पंवार, सौरभ तोमर, हंस चौधरी, विशाल चौधरी, मोहित, अंकुर, विवेक, हिमांशु, आकाश, अभिषेक आदि रहे। उधर, भारतीय दलित विकास संस्थान
की ओर
से जेएनयू में राष्ट्र विरोधी गतिविधियां विषय पर गोष्ठी की। इसमें अध्यक्षता कर रहे चरण
सिंह लिसाड़ी और
विजेंद्र सागर ने कहा कि किसी भी
संस्था या व्यक्ति को राष्ट्र विरोधी
घटना करने की इजाजत नहीं है। विचार
गोष्ठी में डा. मनोज जाटव, पूर्व पार्षद जगपाल बौद्ध, बिजेंद्र सागर, मोहर सिंह, अनिल कुमार, ज्ञानेंद्र सिंह, अशोक अग्रवाल आदि ने
अपने विचार व्यक्त
किए। सभी ने एक स्वर में जेएनयू में राष्ट्र विरोधी तत्वों की भर्त्सना की।
जेएनयू में देशविरोधी गतिविधियों पर आज
डाक्टर निकालेंगे रैली
मेरठ : नेशनल मेडिकॉस आर्गेनाइजेशन की
बुधवार को बैठक हुई। अध्यक्ष डा.
वीरोत्तम तोमर, सचिव डा. विश्वजीत
बैंबी के नेतृत्व में बैठक हुई। जेएनयू
में हुए देशविरोधी प्रकरण को लेकर विशाल
रैली निकालने का निर्णय लिया गया।
बताया कि अंबेडकर चौराहे से शाम 5 बजे रैली निकाली
जाएगी। इसमें पहल एक प्रयास, विश्व
जागृति संगठन, संस्कार
भारती समेत कई संगठनों ने सहयोग का
ऐलान किया है।
Subscribe to:
Posts (Atom)