Wednesday, December 22, 2010

भांजी के साथ करीब एक महीने तक गैंगरेप

25 साल का एक युवक अपनी बहन को झांसे में लेकर भांजी के साथ करीब एक महीने तक गैंगरेप करता रहा। बहन को उसने खाजने का लालच दे रखा था और 17 साल की भांजी को यह कह कर डरा दिया था कि अगर उसने मुंह खोला तो उसके पिता और भाई मर जाएंगे। मिली जानकारी के मुताबिक मुकेश कुमार नाम का यह 25 साल का शख्स जादू-टोना का दावा करता है। एक महीना पहले वह अपनी बहन के पास आया और बोला कि उसे अपनी जादूई शक्तियों से उसके (बहन के) घर में छिपे खजाने का पता चला है। इसके लिए पूजा-पाठ कराना होगा। पूजा-पाठ के नाम पर उसने बहन को चार लाख रुपए का खर्च बताया। बहन के पति टेलर का काम करते हैं। उन्होंने जैसे-तैसे पैसे का इंतजाम कर दिया। इसके बाद वह अपने एक दोस्त अब्दुल मजीद (45)को ले आया, यह कहते हुए कि यह पूजा में साथ देगा। इसके बाद घर में छिपे खजाने की खोज के नाम पर हवन आदि कर्मकांड चलाते हुए दोनों ने एक महीने तक सबको उलझाए रखा। मुकेश ने अपनी 17 साल की भांजी को पूजा में सहयोग के नाम पर अपने साथ किया और दोनों उसके साथ करीब महीने भर रेप करते रहे। उसे दोनों ने कहा कि पूजा-हवन के लिए उसका शारीरिक संबंध बनाना जरूरी है। अगर उसने ऐसा नहीं किया तो उसके पिता और भाई की मौत हो जाएगी। उसे किसी को यह बात बताने से भी दोनों ने मना कर दिया था। शुरू में लड़की ने किसी को कुछ नहीं बताया, लेकिन बाद में उसने अपनी मां को सब कुछ बता दिया। इसके बाद परिवार ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया और दोनों गिरफ्तार कर लिए गए। दोनों से पूछताछ चल रही है।

Tuesday, December 21, 2010

एग्जाम फॉर्म जनवरी के फर्स्ट वीक में

चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी (सीसीएसयू) की लेटलतीफी का खामियाजा स्टूडेंट्स को उठाना पड़ रहा है। यूनिवर्सिटी की ओर से अभी तक ग्रेजुएशन व प्राइवेट के मेन एग्जाम के फॉर्म वेबसाइट पर अपलोड नहीं किए गए हंै। कॉलेज सूत्रों का कहना है कि एग्जाम फॉर्म जनवरी के फर्स्ट वीक में अपलोड हो पाएंगे, क्योंकि अभी बैक पेपर एग्जाम की कापियांे के जांचने का काम चल रहा है। इसी बीच विंटर वेकेशन भी होने वाला है।

Monday, December 13, 2010

हरिद्वार-देहरादून जाने वाले यात्रियों की मेरठ रोड पर ट्रैफिक जाम में फंसने की मजबूरी नहीं होगी।

करीब छह महीने के बाद दिल्ली से हरिद्वार-देहरादून जाने वाले यात्रियों की मेरठ रोड पर ट्रैफिक जाम में फंसने की मजबूरी नहीं होगी। वे दिल्ली-सहारनपुर रोड के रास्ते उत्तराखंड तक पहुंच जाएंगे। पीडब्ल्यूडी ने 35 करोड़ रुपये की लागत से इस रोड को चार लेन बनाने का काम शुरू कर दिया है। साथ ही, ट्रैफिक सेफ्टी के लिए संेट्रलवर्ज भी बनाया जा रहा है। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के मुताबिक फर्स्ट फेज में 45 किलोमीटर यानी दिल्ली से बड़ौत तक इस रोड की लेन बढ़ाई जाएगी। फिलहाल यह सड़क दो लेन की है। अधिकारियों का कहना है इस रूट पर दिल्ली से बड़ौत तक पूरे दिन ट्रैफिक का दबाव बना रहता है। करीब छह महीने पहले हुए ट्रैफिक सर्वे के मुताबिक इस रूट पर पूरे दिन में करीब 22 हजार वाहन दौड़ते हैं। वाहनों की इस भीड़ के कारण सड़क की चौड़ाई कम पड़ गई है और यहां अक्सर जाम लगता है। पीडब्ल्यूडी अफसरों को उम्मीद है कि इस रोड की चौड़ाई बढ़ाने के बाद एनएच-58 पर भी वाहनों का प्रेशर कम होगा। न सिर्फ हरिद्वार-देहरादून बल्कि मेरठ और मुजफ्फरनगर जाने वाले वाहन सवार इस रोड का उपयोग करेंगे पीडब्ल्यूडी ने इस रोड को एक लेन अतिरिक्त बनाने का कार्य शुरू कर दिया है। दिल्ली से 45 किलोमीटर तक इस रोड को चार लेन बनाया जाएगा। ट्रैफिक सेफ्टी के लिए इस पूरी रोड पर सेंट्रलवर्ज भी बनाया जाएगा। कोशिश के बाद भी पीडब्ल्यूडी आला डिविजनल से बात नहीं हो पाई है। मगर एक जूनियर अधिकारी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में करीब छह महीने का समय लग जाएगा। पीडब्ल्यूडी का दावा है कि इस के बाद इस रूट पर ट्रैफिक और स्मूद हो जाएगा।