Sunday, April 24, 2011

मेरठ मंडल के कमिश्नर भुवनेश कुमार आंबेडकर गांव मुठियानी का दौरा किया

शनिवार को मेरठ मंडल के कमिश्नर भुवनेश कुमार ने नए चयनित आंबेडकर गांव मुठियानी का दौरा किया। ग्रामीणों के साथ ओपन मीटिंग कर उन्होंने गांव में एक साथ कई विकास कार्य शुरू कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने दादरी-जारचा रोड से मुठियानी गांव तक जर्जर हालत में पहुंच चुके संपर्क मार्ग का बरसात से पहले जीर्णोद्धार करने का निर्देश दिया है। कमिश्नर ने बताया गांव में कच्ची सड़क नहीं होगी। 1 करोड़ 19 लाख की लागत से लोक निर्माण विभाग 41 गलियों मेंे सीसी रोड बनाएगा। गांव में एक ट्रांसफर लगाया जाएगा और 59 बिजली के पोल लगाए जाएंगे। ग्रामीणांे की मांग पर उन्होंने डीएम दीपक अग्रवाल को श्मशान घाट व कब्रिस्तान की तार फेंसिंग कराने का निर्देश दिया।

No comments:

Post a Comment