Monday, June 20, 2011

भूकंप के हल्के झटके

गाजियाबाद समेत उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में सोमवार को कम तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए। उत्तराखंड के कई शहरों में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। सोमवार 11.57 बजे गाजियाबाद में भूकंप के हल्के झटके महूसस किए। हालांकि इससे जानमाल को कोई नुकसान नहीं हुआ है। उत्तराखंड में देहरादून, चमोली और उत्तरकाशी जिलों में भी भूकंप के झटके महसूर किए गए। हिमाचल की राजधानी शिमला में भी कम तीव्रता वाले भूकंप के झटकों को महसूस किया गया।

Wednesday, June 8, 2011

हरिद्वार की तर्ज पर गढ़ मुक्तेश्वर बृजघाट का विकास कार्य शुरू

हरिद्वार की तर्ज पर गढ़ मुक्तेश्वर बृजघाट का विकास कार्य शुरू हो गया है। मंगलवार को यहां पर नौ विकास कार्यों का शिलान्यास राज्यसभा के सदस्य नरेंद्र कश्यप ने किया। विकास कार्यों पर अवस्थापना निधि से आठ करोड़ 33 लाख 52 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। डीएम हृदयेश कुमार ने बताया कि भरतपुर की तर्ज पर यहां पर एक बर्ड सैंक्चुरी बनाने के लिए सर्वे किया जा रहा है। बर्ड सैंक्चुरी बनने के बाद गढ़ मुक्तेश्वर भी देश के प्रमुख पर्यटक स्थलों के नक्शे पर आ जाएगा। विकास कार्यों का शिलान्यास करते हुए सांसद ने बताया कि जब ये प्रोजेक्ट पूरे हो जाएंगे , बृजघाट भी हरिद्वार की तरह खूबसूरत दिखेगा। बृजघाट में 1.80 करोड़ की लागत से 60 मीटर लंबा स्नान घाट और पार्किंग स्थल से अप्रोच मार्ग तक सीसी रोड का निर्माण किया जाएगा। गढ़ मुक्तेश्वर से नक्का कुंआ तक सड़क चौड़ी की जाएगी। डीएम ने बताया कि नक्का कुंआ से मेला स्थल तक सड़क निर्माण और पथ प्रकाश की व्यवस्था करने के लिए शासन से धन हासिल करने की कोशिश की जा रही है। शासन से धनराशि न मिलने पर जिला प्रशासन अपने संसाधन से यह काम कराएगा। ये सारे प्रोजेक्ट हापुड़ - पिलखुवा विकास प्राधिकरण को पूरा करना है।

Friday, June 3, 2011

समझौते में श्रमिक सशर्त बकाया भुगतान लेने के लिए राजी

मोदी स्पिनिंग एंड वीविंग मिल्स की मोदी क्लॉथ यूनिट के मैनेजमेंट , श्रमिक नेताओं और प्रशासन के बीच गुरुवार को हुए समझौते में श्रमिक सशर्त बकाया भुगतान लेने के लिए राजी हो गए हैं। त्रिपक्षीय समझौते की बातचीत एसडीएम ज्ञानेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई। बातचीत में मैनेजमेंट की और से आलोक सिंघल , राजेंद्र शर्मा , श्रमिकों की ओर से अनुराग फेडरेशन के महामंत्री के . के . शुक्ला , रमेश दत्त शर्मा और नन्हे खां और श्रम विभाग की ओर से आर . यू . यादव सहित तीनों पक्षों की ओर से और लोग भी मौजूद थे। तय हुआ है कि मोदी क्लॉथ मिल के जिन श्रमिकों का मिल की ओर बकाया है , वे 3 जून को मिल में काम करने का सबूत मैनेजमेंट अधिकारी के पास जमा कराएंगे और 6 जून से मुआवजा राशि बांटी जाएगी। इसमें यह भी तय किया गया है कि यूनियन की ओर से 24 जनवरी 2008 के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट में जो रिट दायर है उसका जो भी जजमेंट या इसी मामले में बीएफआर और एएआईएफआर का जो भी अंतिम निर्णय होगा वह सभी पक्षों को मान्य होगा और मजदूर उस लाभ को पाने के अधिकारी होंगे।