Friday, June 3, 2011

समझौते में श्रमिक सशर्त बकाया भुगतान लेने के लिए राजी

मोदी स्पिनिंग एंड वीविंग मिल्स की मोदी क्लॉथ यूनिट के मैनेजमेंट , श्रमिक नेताओं और प्रशासन के बीच गुरुवार को हुए समझौते में श्रमिक सशर्त बकाया भुगतान लेने के लिए राजी हो गए हैं। त्रिपक्षीय समझौते की बातचीत एसडीएम ज्ञानेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई। बातचीत में मैनेजमेंट की और से आलोक सिंघल , राजेंद्र शर्मा , श्रमिकों की ओर से अनुराग फेडरेशन के महामंत्री के . के . शुक्ला , रमेश दत्त शर्मा और नन्हे खां और श्रम विभाग की ओर से आर . यू . यादव सहित तीनों पक्षों की ओर से और लोग भी मौजूद थे। तय हुआ है कि मोदी क्लॉथ मिल के जिन श्रमिकों का मिल की ओर बकाया है , वे 3 जून को मिल में काम करने का सबूत मैनेजमेंट अधिकारी के पास जमा कराएंगे और 6 जून से मुआवजा राशि बांटी जाएगी। इसमें यह भी तय किया गया है कि यूनियन की ओर से 24 जनवरी 2008 के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट में जो रिट दायर है उसका जो भी जजमेंट या इसी मामले में बीएफआर और एएआईएफआर का जो भी अंतिम निर्णय होगा वह सभी पक्षों को मान्य होगा और मजदूर उस लाभ को पाने के अधिकारी होंगे।

No comments:

Post a Comment