Monday, December 31, 2012

नव वर्ष 2013 की शुभकामनायें


2012 को अलविदा --  तथा नव वर्ष 2013  की शुभकामनायें । इसी उम्मीद के साथ कि नव वर्ष महिला उत्पीड़न मुक्त हो । 

Thursday, December 20, 2012

केन डेप्युटी कमिश्नर ने गन्ना मूल्य का समय से भुगतान न करने वाली आठ शुगर मिलों को नोटिस जारी किया।


चालू पेराई सत्र में किसानों को गन्ना मूल्य का समय से पूरा भुगतान न करने वाली शुगर मिलों पर गन्ना विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया। केन डेप्युटी कमिश्नर ने गन्ना मूल्य का समय से भुगतान न करने वाली आठ शुगर मिलों को नोटिस जारी किया। साथ ही बैंक के साथ किए गए करार की सूचना न देने वाली मिलों को भी नोटिस जारी किया गया। खरीद केंद्रो पर घटतौली की शिकायत पर छापे मारी की जा रही है।

रीजनल केन डेप्युटी कमिश्नर डॉ वी बी सिंह के अनुसार अब तक मंडल की 16 चीनी मिलों में से आठ मिलें किसानों को उनके गन्ना मूल्य का 70 करोड़ 72 लाख रुपए भुगतान कर चुकी हैं। जिसमें दौराल मिल ने 2196 लाख, सकौती ने 527 लाख, सिभावली ने 641 लाख, नंगलामल ने 935 लाख, बागपत ने 936 लाख, अनामिका ने 490 लाख, रमाला ने 871 लाख और अनूपशहर मिल ने 474 लाख का भुगतान किया। बाकी मिलें किसानों का भुगतान दबाए बैठी हैं।

डॉ. सिंह के अनुसार गन्ना आपूर्ति एवं खरीद अधिनियम 1953 की धारा 17 के अधीन मिलों द्वारा किसानों को गन्ना मूल्य का तुरंत भुगतान करने का प्रावधान है। गन्ना मूल्यों का समय से भुगतान न करने से किसान परेशान हैं। यह जिलाधिकारी के टैगिंग आदेशों का भी उल्लंघन हैं। इन आदेशों और अधिनियम का उल्लंघन कर रही मंडल की मवाना, नंगलामल, किनौनी, सिंभावली, बृजनाथपुर, मोदीनगर,मलकपुर व साबितगढ़ की शुगर मिलों को नोटिस जारी किया गया। साथ ही मंडल की पांच शुगर मिलों को बैंक के साथ करार करने की जानकारी न देने के लिए भी नोटिस भेजे गए।

Sunday, December 16, 2012

हाई कोर्ट बैंच की स्थापना की मांग को लेकर वेस्ट यूपी के वकील 19 दिसंबर को संसद का घेराव करेंगे


अपनी बरसों पुरानी हाई कोर्ट बैंच की स्थापना की मांग को लेकर वेस्ट यूपी के वकील 19 दिसंबर को संसद का घेराव करेंगे। मांग न माने जाने पर दो वकीलों ने उसी दिन संसद पर आत्मदाह करने का ऐलान भी कर दिया है। अपने आंदोलन को सफल बनाने के लिए वकील छात्रों, व्यापारियों, राजनीतिक दलों व अन्य संगठनों से सहयोग की अपील कर रहें हैं। संसद घेराव में भाग न लेने वाले वकीलों के खिलाफ जुर्माना व अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी जारी कर दी गई है।
तीन दशक से वेस्ट यूपी के वकील हाईकोर्ट बेंच की स्थापना को लेकर आंदोलनरत हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को वकीलों ने गाजियाबाद से दिल्ली को जोड़ने वाले हिंडनपुल पर जाम लगाकर ट्रैफिक जाम कर दिया था। इस पर जिला प्रशासन ने हजारों वकीलों के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया था। जिला प्रशासन की इस कार्रवाई ने आग में घी का काम किया। शनिवार को मेरठ बार असोसिएशन के पंडित नानक चंद सभागार में वकीलों की एक बैठक हुई। इसमें प्रशासन के इस कार्रवाई की घोर निंदा की गई। साथ ही आंदोलन को और तेज करने का मन बनाया गया। मेरठ जिला बार असोसिएशन के महामंत्री रामकुमार शर्मा के अनुसार बैठक में तय किया गया है कि 19 दिसंबर को वेस्ट यूपी के सभी वकील संसद का घेराव करेंगे। संसद का घेराव करने से पहले वकील जंतर-मंतर पर अपनी मांग की समर्थन में प्रदर्शन भी करेंगे। 
उन्होंने बताया कि अकेले मेरठ जनपद से 15 बसें 19 दिसंबर को दिल्ली के लिए रवाना होंगी। जबकि पूरे वेस्ट यूपी से करीब साठ बसों में भरकर वकील दिल्ली पहंुचेंगे। उस दिन वेस्ट यूपी के सभी वकील अदालतों के न्यायिक कार्योंे से अलग रहेंगे। शर्मा ने बताया कि जो बार के सदस्य और पदाधिकारी इस आंदोलन में शामिल नही होंगे उन पर 500 रुपये का नकद जुर्माना व अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है। उन्होंने कहा कि अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत बार से सदस्यता समाप्त करने का निर्णय भी लिया जा सकता है। महामंत्री ने बताया कि मेरठ के वकील अनिल जंगाला और एक अन्य वकील ने यह घोषणा की है कि उस दिन हाईकोर्ट बेंच की मांग पूरी न होने पर वे संसद पर आत्मदाह करेंगे। शर्मा ने कहा कि वे दोनो वकीलों को समझा रहे हैं कि वे अपने इस निर्णय को बदल दें। उन्होंने कहा कि मांग पूरी होने पर ही आंदोलन खत्म होगा। 

Wednesday, December 5, 2012

सरधना थानाक्षेत्र में रविवार सुबह छात्रों के दो गुटों के बीच हुई मारपीट


 सरधना थानाक्षेत्र में रविवार सुबह छात्रों के दो गुटों के बीच हुई मारपीट और पिस्टल को लेकर हुई छीना-झपटी में गोली चलने से एक छात्र की मौत हो गई और एक घायल हो गया। मृतक छात्र के पिता गाजियाबाद में यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात हैं। पुलिस हत्यारे छात्रों की तलाश कर रही है। 

जनपद शामली के भोराकलां गांव का रहने वाला शुभम पुत्र सुरेन्द्र सरधना स्थित द्रोण पब्लिक स्कूल में 12 वीं कक्षा का छात्र था। वह सरधना में किराए पर कमरा लेकर रह रहा था। उसके पिता सुरेन्द्र गाजियाबाद में यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात हैं। शुभम ने अपने एक छात्र साथी वरुण कुमार पुत्र सोहनवीर निवासी छबड़िया को बताया कि दो दिनों से उसे स्कूल के दो छात्र शिवांग और ईशू निवासी महादेव पिस्टल दिखा कर डरा रहे हैं। उसने यह भी बताया कि दोनों सुबह के समय रोज मॉर्निंग वॉक करते हैं। इस पर वरूण कुमार ने उसे रविवार की सुबह पांच बजे अपने कमरे पर आने को कहा। शुभम आज सुबह उसके कमरे पर पहुंचा। इसके बाद दोनो वहां पहुंचे जहां शिवांग और ईशू मॉर्निंग वॉक कर रहे थे।
 

बताया जा रहा है कि वहां उनके बीच मारपीट हुई। इसी दौरान एक छात्र ने पिस्टल निकाल ली। शुभम और वर्कराज ने उससे पिस्टल छीनने का प्रयास किया। खींचतान में गोली चल गई। एक गोली शुभम के पेट में लगी और वह वहीं ढेर हो गया। दूसरी गोली वरूण कुमार के पैर में लगी और वह घायल हो गया। इस घटना के बाद शिवांग और ईशू वहां से फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शुभम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। थाने में वरूण कुमार की तहरीर पर शिवांग और ईशू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।