शहर की नई बस्ती में 21 मई की रात एक ही परिवार के 7 लोगों की हत्या के मामले में आरोपी राहुल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया
गया है। राहुल इस परिवार का पूर्व ड्राइवर है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि उससे
हत्या करना कबूल कर लिया है और कई सनसनीखेज जानकारियां पुलिस को दी हैं। उसने
अकेले ही सात लोगों का बेहरमी से कत्ल किया। वह लूट के इरादे से घर में घुसा था।
उसका इरादा बच्चे को चाकू की नोक पर लेकर रुपया लूटने का था, लेकिन पहचाने जाने के बाद उसने एक एक कर सभी लोगों को कत्ल कर दिया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, राहुल कारोबारी सतीश गोयल के यहां ड्राइवर था। गोयल परिवार के पास खासा पैसा था और राहुल को सब पता था कि कब कितना पैसा आ जा रहा है। करीब 10 दिन पहले उसने घर में रखा कैश चुराने का मन बनाया। उसने सतीश की पत्नी के बेड के नीचे रखी चाबी ली और मौका पाकर लाखों के कैश में से करीब 4.50 लाख रुपये निकाल लिए। उसे लगा कि किसी को शक नहीं होगा, लेकिन सतीश को पता चल गया कि रुपया चोरी हुआ है। उनके पास सबूत नहीं था कि चोरी किसने की लेकिन शक के आधार पर उन्होंने राहुल को नौकरी से निकाल दिया। राहुल को डर था कि सतीश कहीं उसके खिलाफ एफआईआर न दर्ज करवा दें। लेकिन एफआईआर दर्ज न होने से उसका हौसला बढ़ गया और वह समझ गया कि घर में इतना रुपया है कि पुलिस को खबर नहीं की जाएगी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, राहुल कारोबारी सतीश गोयल के यहां ड्राइवर था। गोयल परिवार के पास खासा पैसा था और राहुल को सब पता था कि कब कितना पैसा आ जा रहा है। करीब 10 दिन पहले उसने घर में रखा कैश चुराने का मन बनाया। उसने सतीश की पत्नी के बेड के नीचे रखी चाबी ली और मौका पाकर लाखों के कैश में से करीब 4.50 लाख रुपये निकाल लिए। उसे लगा कि किसी को शक नहीं होगा, लेकिन सतीश को पता चल गया कि रुपया चोरी हुआ है। उनके पास सबूत नहीं था कि चोरी किसने की लेकिन शक के आधार पर उन्होंने राहुल को नौकरी से निकाल दिया। राहुल को डर था कि सतीश कहीं उसके खिलाफ एफआईआर न दर्ज करवा दें। लेकिन एफआईआर दर्ज न होने से उसका हौसला बढ़ गया और वह समझ गया कि घर में इतना रुपया है कि पुलिस को खबर नहीं की जाएगी।
No comments:
Post a Comment