मतगणना का समय करीब
आने से सभी प्रत्याशियो के सर्मथकों की दिल की धडकन तेज हो गई है। एक्जिट पोल ने
कुछ को हंसाया तो कुछ को रुलाया। एक्जिट पोल में बागपत लोकसभा सीट पर अजित सिंह की
हार की संभावना से आरएलडी समर्थको में निराशा देखी जा रही है।
उत्साहित बीजेपी समर्थक डॉ. सत्यपाल सिंह की जीत निश्चित मान ही रहे हैं। दूसरी और एसपी समर्थक इन दोनो के दावों को खारिज करते हुए हाजी गुलाम मोहम्मद के सिर ताज सजने की आस जता रहे हैं।
उत्साहित बीजेपी समर्थक डॉ. सत्यपाल सिंह की जीत निश्चित मान ही रहे हैं। दूसरी और एसपी समर्थक इन दोनो के दावों को खारिज करते हुए हाजी गुलाम मोहम्मद के सिर ताज सजने की आस जता रहे हैं।
मेरठ में दंगे को
लेकर चौकस हुए शासन द्वारा मतगणना के समय से ही वेस्ट यूपी के बागपत सहित लगभग एक
दर्जन जिलों में हाई अलर्ट घोषित करने से जिले में विशेष सर्तकता बरती जाने लगी
है। मतगणना की आड़ में दंगाइयो द्वारा स्थिति बिगाड़ने के प्रयासों पर कड़ी नजर
रखी जा रही है।
No comments:
Post a Comment