Tuesday, December 21, 2010

एग्जाम फॉर्म जनवरी के फर्स्ट वीक में

चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी (सीसीएसयू) की लेटलतीफी का खामियाजा स्टूडेंट्स को उठाना पड़ रहा है। यूनिवर्सिटी की ओर से अभी तक ग्रेजुएशन व प्राइवेट के मेन एग्जाम के फॉर्म वेबसाइट पर अपलोड नहीं किए गए हंै। कॉलेज सूत्रों का कहना है कि एग्जाम फॉर्म जनवरी के फर्स्ट वीक में अपलोड हो पाएंगे, क्योंकि अभी बैक पेपर एग्जाम की कापियांे के जांचने का काम चल रहा है। इसी बीच विंटर वेकेशन भी होने वाला है।

Monday, December 13, 2010

हरिद्वार-देहरादून जाने वाले यात्रियों की मेरठ रोड पर ट्रैफिक जाम में फंसने की मजबूरी नहीं होगी।

करीब छह महीने के बाद दिल्ली से हरिद्वार-देहरादून जाने वाले यात्रियों की मेरठ रोड पर ट्रैफिक जाम में फंसने की मजबूरी नहीं होगी। वे दिल्ली-सहारनपुर रोड के रास्ते उत्तराखंड तक पहुंच जाएंगे। पीडब्ल्यूडी ने 35 करोड़ रुपये की लागत से इस रोड को चार लेन बनाने का काम शुरू कर दिया है। साथ ही, ट्रैफिक सेफ्टी के लिए संेट्रलवर्ज भी बनाया जा रहा है। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के मुताबिक फर्स्ट फेज में 45 किलोमीटर यानी दिल्ली से बड़ौत तक इस रोड की लेन बढ़ाई जाएगी। फिलहाल यह सड़क दो लेन की है। अधिकारियों का कहना है इस रूट पर दिल्ली से बड़ौत तक पूरे दिन ट्रैफिक का दबाव बना रहता है। करीब छह महीने पहले हुए ट्रैफिक सर्वे के मुताबिक इस रूट पर पूरे दिन में करीब 22 हजार वाहन दौड़ते हैं। वाहनों की इस भीड़ के कारण सड़क की चौड़ाई कम पड़ गई है और यहां अक्सर जाम लगता है। पीडब्ल्यूडी अफसरों को उम्मीद है कि इस रोड की चौड़ाई बढ़ाने के बाद एनएच-58 पर भी वाहनों का प्रेशर कम होगा। न सिर्फ हरिद्वार-देहरादून बल्कि मेरठ और मुजफ्फरनगर जाने वाले वाहन सवार इस रोड का उपयोग करेंगे पीडब्ल्यूडी ने इस रोड को एक लेन अतिरिक्त बनाने का कार्य शुरू कर दिया है। दिल्ली से 45 किलोमीटर तक इस रोड को चार लेन बनाया जाएगा। ट्रैफिक सेफ्टी के लिए इस पूरी रोड पर सेंट्रलवर्ज भी बनाया जाएगा। कोशिश के बाद भी पीडब्ल्यूडी आला डिविजनल से बात नहीं हो पाई है। मगर एक जूनियर अधिकारी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में करीब छह महीने का समय लग जाएगा। पीडब्ल्यूडी का दावा है कि इस के बाद इस रूट पर ट्रैफिक और स्मूद हो जाएगा।

Tuesday, November 30, 2010


2जी स्पेक्ट्रम घोटाले की जांच सु्प्रीम कोर्ट की देख-रेख में करने के लिए सीबीआई तैयार हो गई है। केंद्र सरकार भी इसके लिए तैयार है। गौरतलब है कि इसके पहले सीबीआई यह कह रही थी कि सीबीआई की देख-रेख में इस घोटाले की जांच करना उसके लिए संभव नहीं है। 2जी स्पेक्ट्रम की जांच को लेकर सीबीआई और सुप्रीम कोर्ट के बीच चल रहा विरोध खत्म हो गया है। अब सीबीआई इस घोटाले की जांच सुप्रीम कोर्ट की देख-रेख में करने को तैयार हो गई है। इसके साथ ही अब इस जांच पर लोगों का भरोसा बढ़ गया है।

Monday, November 22, 2010

गंगा स्नान के लिए 20 से 25 लाख की संख्या में श्रद्धालु

रविवार को कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं के हर-हर गंगे के उद्घोष गढ़ गंगा मेला परिसर गूंज उठा। इस पावन मौके पर करीब 30 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा में श्रद्धा की डुबकी लगाई। मेले में रेकॉर्ड तोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने से प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था चरमरा गई। व्यवस्था संभालने के लिए जिला पंचायत के साथ-साथ पुलिस और प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी। श्रद्धालुओं को भी भारी भीड़ की वजह से परेशान होना पड़ा। मान्यता है कि इस दिन गंगा में डुबकी लगाने से पुण्य की प्राप्ति होती है और सभी कष्टों का निवारण हो जाता है। इसी कामना से गाजियाबाद के अलावा दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और महाराष्ट्र तक से श्रद्धालु गंगा मेले में आए थे। रविवार को कार्तिक पूर्णिमा पर मुख्य स्नान तड़के 4:30 बजे से था लेकिन श्रद्धालुओं ने शनिवार रात 12 बजे के बाद ही स्नान करना शुरू कर दिया। गंगा में पुरुषों के अलावा महिलाओं और बच्चों ने भी श्रद्धा की डुबकी लगाई। सवेरे 6:36 बजे सूर्य उदय के साथ ही श्रद्धालुओं में पहला अर्घ्य देने की होड़ सी लग गई। कई श्रद्धालुओं ने उगते सूरज को गंगाजल के साथ दूध चढ़ाया। उन्होंने धूप-दीप दिखाकर मां गंगा के प्रति अपनी आस्था प्रकट की। प्रशासन का अनुमान था कि गंगा स्नान के लिए 20 से 25 लाख की संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। यह अनुमान गलत साबित हुआ। शनिवार देर शाम तक यह संख्या 30 लाख क्रॉस कर गई। प्रशासन के प्रवक्ता एन. के. तिवारी के मुताबिक, श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ होने से व्यवस्था में कमी आई परंतु प्रशासन ने घाट पर पुलिस और पीएसी के साथ सामाजिक संगठनों की मदद से व्यवस्था बनाए रखी। आधा किमी. बना डेंजर पॉइंट 9 किमी. क्षेत्र में फैले गंगा मेले में करीब आधा किमी. क्षेत्र सुरक्षा के लिहाज से डेंजर घोषित कर दिया गया। डीएम हृदयेश कुमार के मुताबिक, गंगा का जलस्तर घटने से करीब आधा किमी. क्षेत्र में मिट्टी की ढांग तैयार हो गई थी। ढांग गिरने से दुर्घटना का खतरा पैदा हो गया था। इस वजह से प्रशासन ने इस क्षेत्र में लोहे की टीन लगाकर डेंजर घोषित कर दिया। कोई श्रद्धालु गलती से उस ओर न आ जाए, इसे देखते हुए पुलिस और पीएसी के जवानों के कैंप लगा दिए गए थे।

Friday, November 19, 2010

मेरठ तक चलने वाली हाई स्पीड ट्रेन प्रोजेक्ट को 25 नवंबर को होने वाली जीडीए बोर्ड की मीटिंग में मनी सिग्नल मिलने की संभावना

दिल्ली के आनंद विहार से मेरठ तक चलने वाली हाई स्पीड ट्रेन प्रोजेक्ट को 25 नवंबर को होने वाली जीडीए बोर्ड की मीटिंग में मनी सिग्नल मिलने की संभावना है। उम्मीद है कि इस बैठक में जीडीए हाई स्पीड ट्रेन के प्रोजेक्ट पर होने वाले खर्च का 12 पर्सेंट पैसा देने का प्रस्ताव पेश करेगा। इस तरह का प्रस्ताव हापुड़- पिलखुवा विकास प्राधिकरण (एचपीडीए) बोर्ड में पास करा रिपोर्ट शासन को भेज चुका है ताकि प्रोजेक्ट में पैसे की किल्लत रोड़ा न बने। अभी जीडीए वीसी एन. के. चौधरी इस पर खुलकर बोलने को तैयार नहीं है। उनका सिर्फ इतना कहना है कि हाई स्पीड ट्रेन से जुड़ा प्रस्ताव बोर्ड की बैठक मंे पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि हाई स्पीड ट्रेन प्रोजेक्ट की राह में पैसा सबसे बड़ा रोड़ा बना हुआ था। यूपी सरकार ने साफ कर दिया है कि इस प्रोजेक्ट के लिए वह पैसा नहीं देगा। शासन ने यह भी साफ कर दिया था कि इस प्रोजेक्ट पर यूपी के हिस्से का पैसा संबंधित विकास प्राधिकरण सहित कई अन्य सरकारी विभाग देंगे। शासन के आदेश के मुताबिक जीडीए को हाई स्पीड ट्रेन प्रोजेक्ट पर कुल 12 पर्सेंट पैसा देना है। ऐसे में अब जीडीए को बोर्ड में यह प्रस्ताव पास कराना है।

Thursday, November 18, 2010

अमर पाल सिंह की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में सोमवार दोपहर कार में सवार होकर आए अज्ञात हमलावरों ने पूर्व सांसद
अमर पाल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावरों के बारे में पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। सिंह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर मेरठ से तीन बार सांसद निर्वाचित हुए थे। फिलहाल वह कांग्रेस में थे। पुलिस के अनुसार सैंट्रो कार में सवार होकर आए हमलावरों ने सिंह को मवाना कस्बे के निकट उस समय गोली मारी, जब वह अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से अपने ईंट भट्ठे पर जा रहे थे। ईंट भट्ठा मवाना के बाहरी इलाके में था। सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। हमलावरों ने सिंह को गोली मारने के बाद उनके चालक की पिटाई की और फिर वहां से फरार हो गए। जिला पुलिस उपाधीक्षक अखलाक के मुताबिक घायल चालक ने उन्हें बताया कि कार सवार छह युवकों ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मारी। जब पूर्व सांसद गाड़ी रुकवाकर उन्हें देखने के लिए उतरे तो युवकों ने पास आकर उन्हें गोली मारी दी। अहमद ने कहा कि प्रारम्भिक जांच से संकेत मिला है कि हत्या सुनियोजित तरीके से की गई। यह राजनीतिक रंजिश का मामला भी हो सकता है। घटना की जांच जारी है।

Thursday, November 11, 2010

लखनऊ में धरने के बाद राज्यपाल को ज्ञापन

देश में हिंदू विरोधी अभियान चलाने और कथित रूप से हिंदू संगठनों को बदनाम करने की साजिश के विरोध में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ( आरएसएस ) के कार्यकर्ता और नेता देशभर में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। अजमेर विस्फोट में संगठन के प्रचारक इंद्रेश कुमार पर आरोप लगाए जाने को साजिश करार देते हुए संघ पहली बार खुद किसी मुद्दे पर सड़कों पर उतरा है। लखनऊ में धरने का नेतृत्व सर संघचालक मोहन राव भागवत खुद कर रहे हैं, जबकि हैदराबाद में भैयाजी जोशी और भोपाल में के. एस. सुदर्शन विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे हैं। लखनऊ में धरने के बाद राज्यपाल को ज्ञापन भी दिया जाएगा। इसके अलावा देश भर में जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन हो रहा है।
संघ का मानना है कि केंद्र सरकार सुनियोजित साजिश के तहत उसे आतंकवाद से जोड़ कर बदनाम कर रही है। केंद्र सरकार को मालूम है कि संघ को बदनाम कर हिंदूवादी आंदोलन को कमजोर किया जा सकता है। यही वजह है कि राष्ट्र विरोधी ताकतें भी केंद्र सरकार का साथ दे रही हैं। दिल्ली में यह विरोध प्रदर्शन जंतर-मंतर समेत पांच स्थानों पर आयोजित किया गया, जहां संघ के वरिष्ठ नेता सुरेश सोनी, राम माधव और वीएचपी नेता अशोक सिंघल समेत बीजेपी के कई नेता शामिल हो रहे हैं। संघ प्रचारक राम माधव ने से कहा कि आतंकवाद और हिंदुत्व विपरीत धारा है और कभी भी इन्हें एक दूसरे से नहीं जोड़ा जा सकता है। यह भारत में हिंदुओं को कमजोर करने का बड़ा दुष्प्रचार है। सूत्रों ने बताया कि बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी आज लोकसभा में भी इस मुद्दे को उठाएंगे।