Sunday, October 21, 2012

भोला झाल को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा


मेरठ में गंगनहर स्थित भोला झाल को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। वेस्टर्न यूपी की सड़के 15 दिनों में गड्ढा मुक्त हो जाएंगी। काम में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को बख्शा नही जाएगा। शुक्रवार को प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री शिवपाल यादव ने यहां आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। 
सड़कों के लिए 450 करोड़ का बजट! 
पीडब्ल्यूडी, सिंचाई व सहकारिता विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करने यहां आए शिवपाल ने कहा कि उनकी सरकार जल्द ही पूरे प्रदेश की सड़कों की दशा सुधार देगी। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को वेस्ट यूपी की सड़कों को 15 दिनों में गड्ढा मुक्त करने के आदेश दिए हैं। मेरठ व सहारनपुर की सड़कें सुधारने के लिए 450 करोड़ का बजट रखा गया है। शिवपाल ने बताया कि गाजियाबाद जनपद की सड़कों को भी जल्द ही चमका दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुरादनगर से मसूरी कांवड़ मार्ग को चौड़ा किया जाएगा। 
भोला की झाल बनेगा टूरिस्ट प्लेस 
शिवपाल ने कहा कि मेरठ में गंगनगर पर स्थित भोला की झाल को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए पर्याप्त धन उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि बाढ़ से प्रभावित होने वाले इलाकों में इस आपदा से बचाव के लिए एक योजना तैयार की गई है। इस योजना को अमली जामा पहनाने के लिए केंद्र से आर्थिक मदद की मांग की गई है। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव शुक्रवार को 11 बजे लखनऊ से शासकीय प्लेन से यहां पहंुचे थे। परतापुर हवाई पट्टी पर आला अधिकारियों व एसपी नेताओं ने उनकी अगवानी की। 

Friday, October 12, 2012

दिल्ली में करती थी नौकरी


शामली जनपद के थाना कांधला एरिया में बुधवार को एक शख्स ने अपने छोटे भाई के साथ मिलकर अपनी बेटी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी दोनों भाइयों को अरेस्ट कर लिया है। लड़की के पिता का कहना है कि उसकी बेटी का चाल-चलन ठीक नही था, जिसके कारण गांव में उनकी बदनामी हो रही थी। इसीलिए उन्होंने बुधवार को उसे मौत के घाट उतार दिया। 
कांधला थाना क्षेत्र के गांव भभीसा निवासी रामपाल की बेटी छवि का विवाह तितावी थाना क्षेत्र के गांव दुधाहेड़ी में हुआ था। बताया जाता है कि छवि काफी समय से दिल्ली में एक कॉल सेंटर में नौकरी कर रही थी। वहीं उसका एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। घरवालों की ओर से इसका विरोध किए जाने पर कुछ साल पहले वह अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी। छवि के ससुराल से फरार हो जाने के कारण उसके परिजनों को काफी बदनामी झेलनी पड़ रही थी। उन्होंने छवि से पूरी तरह से संबंध तोड़ लिए थे। 
आई थी घायल मां को देखने 
बुधवार को छवि को सूचना मिली कि उसके पिता व मां के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया है और उसकी मां गंभीर रुप से घायल हो गई है। बुधवार की दोपहर करीब दो बजे छवि दो युवकों के साथ गांव भभीसा पहुंची। युवकों के साथ घर आने पर उसके पिता ने एतराज उठाया। इस पर उसकी अपने पिता से कहासुनी हो गई। आरोप है कि इस पर उसके पिता रामपाल व चाचा पप्पू ने छवि को से मारपीट शुरू कर दी। जब छवि के साथ आए युवकों ने इसका विरोध किया तो उन्होंने दोनों युवकों पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। दोनों युवक किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग गए। आरोप है कि इसके बाद गुस्से में आपा खो चुके रामपाल व उसके छोटे भाई पप्पू ने धारदार हथियारों से छवि पर तब तक वार किए जब तक की उसने दम नहीं तोड़ दिया। घटना के बाद दोनों आरोपी वहां से भाग निकले। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी। एसओ आरएन यादव का कहना है कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Monday, October 8, 2012

जबरन किन्नर बनाने का मामला


उत्तर प्रदेश के थाना खरखौदा क्षेत्र में एक युवक को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया है। किन्नरों ने सोमवार को एक युवक का प्राइवेट पार्ट काट डाला और जब खून बहना बंद नहीं हुआ, तो बेहोशी की हालत में उसे जंगल में फेंक कर फरार हो गए। स्थानीय ग्रामीणों ने युवक को अस्पताल भर्ती कराया।

खरखौदा पुलिस के अनुसार, घायल युवक का नाम महबूब पुत्र मकसूद अली है। सरधना के बिनौली निवासी 25 वर्षीय महबूब ने पुलिस को बताया कि उसकी शहर के खत्ता रोड क्षेत्र के कुछ किन्नरों से दोस्ती थी। कुछ समय बाद किन्नरों ने उस पर साथ रहने का दबाव बनाया, तो वह अपना घर छोड़ कर नूरनगर आकर रहने लगा। उन्होंने बताया कि रविवार को शमशाद, नदीम, सरताज, ममता व दो अन्य किन्नर जबरदस्ती उसे अपने साथ कहीं ले गए। खाना खिलाने के बाद किन्नरों ने चाकू से उसके लिंग पर प्रहार किया। लिंग कट जाने के कारण वह बेहोश हो गया। सोमवार सुबह होश आया तो खुद को खरखौदा के जंगल में पाया। स्थानीय ग्रामीणों ने उसकी मदद कर अस्पताल पहुंचाया।

Monday, September 24, 2012

महेंद्र, पवन, विकास, राजकुमार, सीटू और तीन अन्य के खिलाफ गैंग रेप का केस द

 बेटी के साथ गैंग रेप से आहत होकर जहर खाकर जान देने वाले व्यक्ति के शव का गांव वालों ने तब तक पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया है, जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं कर लिए जाते। बुधवार से शव सिविल अस्पताल के मुर्दाघर में रखा हुआ है। गुरुवार को दिनभर बड़ी संख्या में गांव के लोग सिविल अस्पताल परिसर में डटे रहे। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी ग्रामीणों को पोस्टमॉर्टम के लिए मनाने की कोशिश करते रहे। ग्रामीणों का कहना था कि जब तक गैंग रेप के आरोपी गिरफ्तार नहीं किए जाते तब तक वे शव का पोस्टमार्टम नहीं होने देंगे और न ही डेड बॉडी लेंगे। बेटी के साथ गैंग रेप से आहत बाप द्वारा आत्महत्या कर लिए जाने के बाद सदर थाना हिसार कि पुलिस ने गांव डाबड़ा के युवक महेंद्र, पवन, विकास, राजकुमार, सीटू और तीन अन्य के खिलाफ गैंग रेप का केस दर्ज कर लिया है। 

Wednesday, September 12, 2012

देशद्रोह के आरोप


कार्टूनिस्ट असीम त्रिवेदी के देशद्रोह के आरोप में अरेस्ट होने की घटना पर बीजेपी लीडर लालकृष्ण आडवाणी ने अपने ब्लॉग पर पर सवाल किया है कि क्या मौजूदा राजनीतिक व्यवस्था इमरजेंसी से भी खराब है? हालांकि, आडवाणी की इस तुलना पर एनडीए सहयोगी जेडी(यू) के प्रेजिडेंट शरद यादव ने कहा कि यह बढ़ा-चढ़ाकर दिया गया बयान है। उधर, शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने असीम का समर्थन किया है।
कैप्शन: आपत्तिजनक कार्टून बनाने के आरोपी असीम त्रिवेदी बुधवार को रिहा कर दिए गए

Monday, September 10, 2012

अफजाल का नाम मुकदमे से निकाला गया तो जनता सड़क पर उतर कर उग्र आंदोल


 4 साल पहले कोतवाली थाना क्षेत्र में हुए चर्चित तिहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी इजलाल के भाई अफजाल के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस लेने की तैयारी की सूचना मिलने पर विरोध में सोमवार को हिंदू दल भड़क गए। सैकड़ों लोगों ने बीजेपी, एवीवीपी व छात्र नेताओं के साथ डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि अफजाल का नाम मुकदमे से निकाला गया तो जनता सड़क पर उतर कर उग्र आंदोलन से भी पीछे नहीं हटेगी। डीएम ने शासन को मामले की गंभीरता से अवगत कराने का आश्वासन दिया है। 

4 साल पहले 22 मई 2008 को कोतवाली क्षेत्र निवासी हाजी इजलाल और उसके भाई अफजाल पर अपने साथियों के साथ 3 छात्र सुनील ढाका, पुनित गिरी व सुधीर उज्ज्वल की हत्या करने का आरोप लगा था। मरने वाला पुनीत गिरी दिल्ली क्राईम ब्रांच में इंस्पेक्टर एसके गिरी का भतीजा और सुनील ढाका यूपी पुलिस के हेड कांस्टेबल अनिल ढाका का भाई था। आरोप था कि तीनो की हत्या निर्मम तरीके से की गई। मारने से पहले उनकी आंखे भी फोड़ दी गईं। उनकी हत्या करने के बाद शवों को कार में डालकर बागपत जिले के बालैनी गांव क्षेत्र मे हिंडन के किनारे फेंक दिया गया था। पुलिस की जांच में पता लगा कि इजलाल ने अपनी प्रेमिका शीबा के कहने पर तीनो छात्रों को मौत के घाट उतारा था।
 

इस घटना से पूरे मेरठ में उबाल आ गया था। जनता में उमड़े आक्रोश को देखते हुए थाना कोतवाली में इजलाल समेत कुल 13 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 201, 364 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। काफी हंगामे के बाद इजलाल व अफजाल सहित कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, जबकि सम्मी व माजिद नाम के आरोपी अभी भी फरार हैं।

Friday, September 7, 2012

एक छात्र ने अपनी सौतेली मां की गोली मारकर हत्या


शामली में बुधवार सुबह आरोप है कि 7वीं कक्षा के एक छात्र ने अपनी सौतेली मां की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी छात्र थाने पहंुचा और पुलिस को इसकी जानकारी दी। बताया जा रहा है कि आरोपी छात्र के पिता ने चार बच्चों और एक बीवी के रहते किसी महिला से दूसरी शादी कर ली थी। इस बात को लेकर घर में तनाव का माहौल था। कुछ दिनों से सौतेली मां और पिता के भला-बुरा कहने और रोज-रोज के झगड़े से तंग आकर आरोपी छात्र ने वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस जांच कर रही है। 
दूसरी शादी से कलह 
जनपद शामली के आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के तहत कस्बा बनत के मुहल्ला रैदासपुरी निवासी साजिद (45) ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करता है। साजिद के पिता के पास सात ट्रक थे, लेकिन जबसे बिजनेस की बागडोर साजिद के हाथ में आई, तबसे लगातार जारी घाटे के कारण पांच ट्रक बिक चुके थे। बाकी बचे दो ट्रक को भी बेचने की तैयारी थी। साजिद का विवाह लगभग बीस साल पहले बागपत के रमाला थाना क्षेत्र के गांव असारा निवासी महरो के साथ हुआ था। महरो और साजिद के चार बच्चे जिनमें दो बेटे व दो बेटियां हैं। पहली पत्नी व बच्चों के होते हुए भी साजिद ने लगभग डेढ़ साल पहले शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव हरसौली निवासी फातिमा (28) के साथ निकाह रचा लिया। साजिद का जहां यह दूसरा निकाह था वहीं फातिमा का तीसरा। साजिद के इस निर्णय से महरो व उसके बच्चे खुश नहीं थे। 
बेटे की कर दी पिटाई 
बताया जा रहा है कि फातिमा ने साजिद के घर पर पूरी तरह अधिकार जमा लिया था और साजिद पूरी तरह फातिमा के कहे में चलता था। फिलहाल फातिमा नौ माह की गर्भवती थी और अगले एक हफ्ते में उसका प्रसव होना था। बताया जाता है कि पिछले दिनों फातिमा ने साजिद से कस्बे के ही एक जूनियर स्कूल में कक्षा सात में पढ़ने वाले उसके बडे़ बेटे की ओर से खरीखोटी सुनाए जाने की शिकायत की थी। इस पर साजिद ने अपने बेटे की पिटाई कर दी। इस बात को लेकर घर में तनाव था।