Tuesday, July 13, 2010

पांच साल की कैद और तीन-तीन हजार रुपये जुर्माने की सजा

मेरठ की एक अदालत ने पुलिसकर्मियों पर हमले के दो आरोपियों को पांच साल कैद की सजा सुनाई है। फास्ट ट्रैक कोर्ट के अपर जिला जज पी. के. जैन ने हमले के आरोपियों तैयब और सईद को दोषी मानते हुए पांच साल की कैद और तीन-तीन हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। अभियोजन पक्ष के अनुसार कुछ अज्ञात लोगों ने वेद व्यास इलाके में लूटपाट की सूचना मिलने पर स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की अगुवाई में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर लुटेरों पर फायरिंग की। जवाब में बदमाशों ने भी पुलिस पर गोली चलाई थी, लेकिन बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

No comments:

Post a Comment