Thursday, July 22, 2010

अपने मोबाइल फोन से एसएमएस भेजकर किसी मामले में एफआईआर

जिले में अब लोग अपने मोबाइल फोन से एसएमएस भेजकर किसी मामले में एफआईआर दर्ज करा सकते हैं। अपने आप में अनोखी यह सर्विस अगले महीने से शुरू की जाएगी। मेरठ रेंज के डीआईजी जे. एन. सिंह ने यह जानकारी दी। सिंह ने कहा कि एसएमएस से एफआईआर दर्ज करने की सर्विस को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं। इस सुविधा के जरिए कोई भी एसएमएस भेजकर शिकायत दर्ज करा सकता है। इसके लिए पुलिस स्टेशन में अब व्यक्ति की मौजूदगी जरूरी नहीं होगी। इससे लोगों के समय और धन की बचत होगी। उन्होंने कहा कि इस सर्विस की सफलता के रेश्यो को देखते हुए पूरे प्रदेश में यह सुविधा शुरू की जाएगी।

No comments:

Post a Comment