Monday, January 10, 2011

मोहन नगर को मेरठ रोड से जोड़ने के लिए हिंडन नदी पर एक और पुल

मोहन नगर को मेरठ रोड से जोड़ने के लिए हिंडन नदी पर एक और पुल बनाने के लिए सिंचाई विभाग जल्द ही टेंडर छोड़ेगा। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता ने दावा किया कि रोड के लिए अब जमीन की बाधा भी दूर हो गई है। हिंडन नदी पर नया पुल बन जाने के बाद मेरठ रोड के एएलटी कट से मोहन नगर तक सिग्नल फ्री ट्रैफिक दौड़ेगा। गंाव करहेड़ा के सामने हिंडन नदी पर 3 लेन पुल को बनाने के लिए सिंचाई विभाग ने डिजाइन तैयार कर दिया है। इस पर करीब साढे़ 32 करोड़ रुपये खर्च आने की बात कही जा रही है। पुल और इसे जोड़ने वाली करीब तीन किलोमीटर लंबी रोड बनाने के लिए जीडीए ने पिछले साल मई महीने में ही सिंचाई विभाग को ठेका दे दिया था। जीडीए ने करीब साढ़े दस मीटर चौड़ा पुल बनाने और इसको जोड़ने के लिए रोड बनाने के लिए दो साल का समय दिया है। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता ग्यास आलम की मानें तो पुल को जोड़ने वाली रोड को बनाने का कार्य शुरू हो चुका है। उन्होंने बताया कि रोड बनाने में कोई अड़चन न आए, इसलिए ज्यादा से ज्यादा नगर निगम की जमीन के उपयोग का फैसला किया गया है।

No comments:

Post a Comment