मुजफ्फरनगर जिले के भोपा क्षेत्र में एक ही परिवार के पांच लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई, जबकि दंपती के तीन बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए। सोमवार को तड़के संदिग्ध हालात में दंपती के एक कमरे के मकान में आग लग गई थी। भोपा क्षेत्र में सोमवार को तड़के आग लगने की घटना तब हुई, जब महबूब कुरैशी (50) अपनी पत्नी और छह बच्चों के साथ अपने एक कमरे के मकान में सो रहे थे। इस अग्निकांड में परिवार के पांच लोगों की तो झुलसकर मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से जल गए। पुलिस ने बताया कि आग लगने से महबूब, उसकी पत्नी, दो बेटे और चार और सात साल की दो बेटियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दंपती की तीन बेटियों को जली हुई हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आग दुर्घटनावश लगी या जानबूझकर किसी ने घर में आग लगाई। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि जिस समय आग लगी, उस समय दंपती के एक कमरे के मकान में किसी ने बाहर से कुंडी लगाई हुई थी। पुलिस ने बताया कि अस्पताल में भर्ती कराई दंपती की बेटियों की हालत गंभीर है।
Monday, January 31, 2011
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment