दिल्ली से मेरठ तक हाई स्पीड ट्रेन के प्रोजेक्ट को लेकर मंगलवार को यूपी सरकार के प्रिंसिपल सेके्रट्री से बैठक होगी। जीडीए वीसी एन. के. चौधरी ने बताया कि एनसीआर प्लानिंग बोर्ड की टेक्निकल कमिटी दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे से मेरठ के तेजगढ़ी तक हाई स्पीड ट्रेन के प्रोजेक्ट के लिए (रीजन रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम) काम कर रही है। इस प्रोजेक्ट पर अपने हिस्से का खर्च यूपी सरकार पहले से ही देने को तैयार है। माना जा रहा है कि इसी को लेकर मंगलवार को लखनऊ में शासन स्तर पर महत्वपूर्ण बैठक होगी। इस बैठक में एनसीआर, केंद्र सरकार, तथा प्रदेश सरकार के आवास अनुभाग के प्रमुख सचिव के शामिल होने की उम्मीद है।
Tuesday, February 22, 2011
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment