असुरक्षित सड़क - टीएचए में इंटरलॉकिंग ने निवासियों की बढ़ाई मुसीबत - पहले आईजीएल और अब जीडीए ने शुरू की तोड़ फोड़ट्रांस हिंडन के इंदिरा पुरम इलाके में जीडीए ने सड़कों के किनारे इंटरलॉकिंग के काम शुरू किया है। इससे निवासियों की मुसीबतें काफी बढ़ गई हैं। पिछले कुछ महीनों से यहां पर सरकारी और निजी विभागों ने खुदाई कर सड़कों का बुरा हाल कर दिया है। पहले एयरटेल, फिर आईजीएल और अब जीडीए ने सड़कों के किनारे खुदाई शुरू की है। सड़कों की खुदाई से निकली मिट्टी लोगों के घरों में पहुंच रही हैं और गंदगी फैल रही है। नीति खंड-थर्ड के निवासी राजीव कुमार ने बताया कि उनके इलाके में सबसे पहले एयरटेल कंपनी ने अपनी अंडरग्राउंड केबिल डालने के लिए खुदाई की, कुछ दिनों तक इसी वजह से सड़कें खुदी पड़ी रहीं। जब एयरटेल का काम खत्म हुआ तो आईजीएल कंपनी के कर्मचारी खुदाई करने लगे। आईजीएल अभी यहां पर अपने काम खत्म नहीं कर पाई है। इसी बीच जीडीए ने यहां पर सड़कों के दोनों ओर इंटर लाकिंग का काम शुरू कर दिया। अब सड़कें फिर से खराब हो गई। जीडीए यदि इंटरलाकिंग का काम करता रहता तो कोई समस्या नहीं होती, मगर एक हफ्ते से यहां पर सड़कें खुदी पड़ी है और कोई काम नहीं किया जा रहा है। काम कर रहे ठेकेदारों का भी कहीं अता-पता नहीं है। कुछ गलियों में काम खत्म हो चुका है, लेकिन वहां से मलबा नहीं हटाया गया। कुछ गलियों में तो आधा-अधूरा काम ही किया गया है।
Friday, February 25, 2011
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment