हापुड़ : थाना हापुड़ देहात बाईपास पर कार और अज्ञात वाहन की टक्कर में दिल्ली निवासी दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर दिल्ली से कार से ऊधमपुर जा रहे दिल्ली निवासी गुरमीत और मंजीत की मौत हो गई।
हापुड़ : शहर में आगामी 12 जून को गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा, जिसमें लखनऊ के मशहूर गायक अजरदार हुसैन और संगीतकार मजहर जूरी के सदस्य के रूप मे उपस्थित रहेंगे।
के. एल. ए. संगठन के मैनेजर अजीत कुमार शर्मा और आकाश जैन ने कहा कि प्रतियोगिता का मकसद ग्रामीण अंचल में छिपी प्रतिभाओं को खोज निकालना है,
उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में गायन मेंं रुचि रखने वाला कोई भी शख्स भाग ले सकता है। कार्यक्रम मेंं शासन व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी विजयी प्रतियोगियों को सम्मानित करेंगे।
No comments:
Post a Comment