Monday, May 16, 2011

पेट्रोल के दाम बढ़ाए जाने पर लोगों में खासा रोष

: मुरादनगर में गंगनहर के पुल के पास रविवार को मोटरसाइकल सवार 25 वर्षीय युवक की बस से कुचलकर मौत हो गई। युवक की पहचान दीपक के रूप में हुई है और वह मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के नंगला ताशी का रहने वाला था। एनबीटी न्यूज ॥ मुरादनगर की ईदगाह बस्ती में शनिवार रात एक युवक को गोली मार दी गई। उसका नाम शहनवाज बताया गया है। उसे गाजियाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पीडि़त पक्ष की ओर से अब तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एनबीटी न्यूज ॥ : पेट्रोल के दाम बढ़ाए जाने के विरोध में रविवार को बस स्टैंड पर सतेंद्र त्यागी की अगुआई में लोगों ने प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार का पुतला जलाया। पेट्रोल के दाम बढ़ाए जाने पर लोगों में खासा रोष है। उनका कहना है कि केंद्र सरकार ने पिछले 11 महीनों में आठ बार तेल के दाम बढ़ाए हैं। लोगों की कमर तोड़ दी है। उसका सबसे ज्यादा असर आम आदमी पर पड़ेगा। एनबीटी न्यूज॥ : दिल्ली मेरठ नैशनल हाइवे पर गांव सीकरी कलां के पास स्थित आस्था एजुकेशनल इंस्टिट्यूट में रविवार को व्यवसायिक टीचर एजुकेशन विषय पर दो दिवसीय गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में मेरठ, गाजियाबाद, दिल्ली और कई शहरों के शिक्षाविद् भाग ले रहे हैं। गोष्ठी का शुभारंभ मुख्य अतिथि वी.के. पाशी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिक्षा समाज और राष्ट्र के विकास का मूल आधार है। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य संस्था के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला।

No comments:

Post a Comment