शहर से गुरुवार सुबह स्कूल से एक जूलर के 5 साल के बेटे को अगवा कर लिया गया। गुरुवार देर रात बच्चे को गाजियाबाद के करीमनगर इलाके से बरामद कर लिया गया है। इस संबंध में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है। मुख्य आरोपी ड्राइवर अशोक फरार है। इसमें ड्राइवर के अलावा उसकी बहन और बहनोई भी शामिल हैं। बताया गया है कि ड्राइवर को नौकरी से निकाल दिया गया था।
छुट्टी से पहले क्यों जाने दिया
देवांश के अपहरण के मामले में एक महत्वपूर्ण तथ्य सामने आया है। देवांश को स्कूल स्टाफ ने छुट्टी होने से पहले ही वहां उसे लेने पहंुचे राहुल जैन के नौकरी से हटाए गए आरोपी ड्राइवर अशोक को सौंप दिया था। वहीं, स्कूल प्रबंधन का कहना है कि उन्हें नहीं पता था कि ड्राइवर अशोक को नौकरी से हटा दिया गया है।
स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप
जूलर राहुल जैन का 5 साल का बेटा देवांश थाना लालकुर्ती क्षेत्र के बेगमबाग स्थित एपेक्स स्कूल में एलकेजी का छात्र है। रोज की तरह देवांश गुरुवार सुबह अपने घर से स्कूल आया था। बताया गया है कि दोपहर 11:30 बजे जब राहुल जैन का वर्तमान ड्राइवर देवांश को घर लाने के लिए स्कूल पहंुचा तो उसे वहां नहीं मिला। स्कूल के स्टाफ से पता चला कि देवांश को राहुल जैन का पुराना ड्राइवर अशोक अपने साथ ले गया है। इस बात की जानकारी मिलते ही ड्राइवर ने फोन पर अपने मालिक को पूरे मामले की जानकारी दी। इस बात की खबर मिलते ही देवांश के परिजन स्कूल पहुंच गए। थोड़ी देर में ही क्षेत्र के विधायक व क्षेत्रवासी भी स्कूल पर जमा हो गए। उन्होंने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उन पर अपना गुस्से का इजहार किया।
Friday, March 8, 2013
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment