घटना नसीरपुर गांव की
है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजिल सैनी ने बताया कि 21 साल की मीनाक्षी का उसी गांव के एक लड़के से संबंध था और वे दोनों शादी
करना चाहते थे, लेकिन लड़की का पिता सूरजमल इस शादी के
खिलाफ था। गत 17 मार्च को इस बारे में झगड़ा होने के बाद
सूरजमल ने बेटी को गोली मार दी।
उन्होंने बताया कि
कल पूछताछ के दौरान सूरजमल ने कबूल कर लिया कि उसी ने मीनाक्षी की हत्या की थी
क्योंकि वह कुल का नाम खराब कर रही थी।
सूरजमल को गिरफ्तार
कर लिया गया है।
Thursday, April 18, 2013
Monday, April 15, 2013
अपराधी सुकरमपाल उर्फ भगत पर शासन ने 2 लाख रुपए का इनाम घोषित
मेरठ समेत पश्चिमी उथर प्रदेश में आंतक का पर्याय एवं वांछित अपराधी सुकरमपाल उर्फ भगत पर दो लाख रुपए के इनाम की और कपिल कटारिया उर्फ सोनू की गिरफ्तारी पर एक लाख रुपए के ईनाम की घोषणा की गई है।
मेरठ जोन के डीआईजी के सत्यनारायण ने बताया कि मेरठ परिक्षेत्र के जनपदों में आतंक का पर्याय दुर्दान्त अपराधी सुकरमपाल उर्फ भगत पर शासन ने 2 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है। सुकरमपाल पर पूर्व में पुलिस महानिदेशक स्तर से एक लाख रुपए का पुरस्कार घोषित था। यह अपराधी पश्चिमी यूपी के कई जनपदों में हत्या, बलवा, अपहरण, लूट, डकैती आदि संगीन अपराधों में लिप्त होने के कारण कई थानों में वांछित है।
इसके अतिरिक्त शासन ने एक अन्य कुख्यात अपराधी कपिल कटारिया उर्फ सोनू की गिरफ्तारी या उसकी गिरफ्तारी की परिणामजनक सूचना दिए जाने पर 1 लाख रुपए का पुरस्कार घोषित किया गया। यह अपराधी भी पश्चिमी यूपी के कई जनपदों में हत्या, बलवा, अपहरण, लूट, डकैती आदि संगीन अपराधों में लिप्त होने के कारण कई थानों में वांछित है।
मेरठ जोन के डीआईजी के सत्यनारायण ने बताया कि मेरठ परिक्षेत्र के जनपदों में आतंक का पर्याय दुर्दान्त अपराधी सुकरमपाल उर्फ भगत पर शासन ने 2 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है। सुकरमपाल पर पूर्व में पुलिस महानिदेशक स्तर से एक लाख रुपए का पुरस्कार घोषित था। यह अपराधी पश्चिमी यूपी के कई जनपदों में हत्या, बलवा, अपहरण, लूट, डकैती आदि संगीन अपराधों में लिप्त होने के कारण कई थानों में वांछित है।
इसके अतिरिक्त शासन ने एक अन्य कुख्यात अपराधी कपिल कटारिया उर्फ सोनू की गिरफ्तारी या उसकी गिरफ्तारी की परिणामजनक सूचना दिए जाने पर 1 लाख रुपए का पुरस्कार घोषित किया गया। यह अपराधी भी पश्चिमी यूपी के कई जनपदों में हत्या, बलवा, अपहरण, लूट, डकैती आदि संगीन अपराधों में लिप्त होने के कारण कई थानों में वांछित है।
Thursday, April 4, 2013
इंजीनियर से 51 लाख रुपये के चेकों पर साइन करा लिए
क्रिकेटर प्रवीण
कुमार के फ्लैट में सिंचाई विभाग के एग्जेक्युटिव इंजीनियर को बंधक बनाकर अश्लील
क्लिपिंग तैयार करने का केस दर्ज कराया गया है। आरोप है कि प्रवीण के मामा के
लड़के और उसके एक साथी ने इंजीनियर से मोटी रकम ऐंठने के इरादे से ऐसा किया।
उन्होंने इंजीनियर से 51 लाख
रुपये के चेकों पर साइन करा लिए। प्रवीण के भाई ने घटना की जानकारी से इनकार करते
हुए बताया कि फ्लैट प्रवीण कुमार का है, लेकिन उन्होंने एक
महीने पहले उसे अपने मामा के लड़के पुनीत चौधरी को किराये पर दिया था।
दिल्ली रोड स्थित सुपरटेक कॉलोनी में बी-1012 नंबर फ्लैट प्रवीण कुमार के नाम है। इंचौली थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, इस फ्लैट में एग्जेक्युटिव इंजीनियर कुंवर पाल को बंधक बनाकर उनकी अश्लील क्लिपिंग बनाई गई। गंगानगर में रहने वाले कुंवर पाल ने रिपोर्ट में बताया है कि हाल ही में उनका ट्रांसफर मेरठ से अलीगढ़ हुआ है। वह 31 मार्च को दोपहर 2 बजे अलीगढ़ जाने के लिए घर से निकल रहे थे, तभी सिंचाई विभाग के ठेकेदार पुनीत चौधरी और संजय उनके घर पहुंचे और अपने साथ चलने को कहा। मना करने पर वे उन्हें पिस्टल दिखाकर जबरन कार में बैठाकर प्रवीण के फ्लैट में ले गए।
इंजीनियर का आरोप है कि वहां मौजूद 2 लड़कियों के साथ उनकी अश्लील क्लिपिंग बनाई गई। विरोध पर मारपीट की गई। फिर उन्हें डराकर उनसे 10-10 लाख रुपये के 5 और एक लाख रुपये के एक चेक पर साइन करा लिए गए। अगले दिन दोपहर एक बजे उन्हें फ्लैट से जाने को कहा गया। कुंवरपाल की पत्नी के मुताबिक, केस दर्ज नहीं किए जाने पर कुंवरपाल बुधवार को डीआईजी से मिले। डीआईजी के निर्देश पर केस दर्ज हुआ। इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ितों से मिलने के बाद जांच आगे बढ़ाई जाएगी।
दिल्ली रोड स्थित सुपरटेक कॉलोनी में बी-1012 नंबर फ्लैट प्रवीण कुमार के नाम है। इंचौली थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, इस फ्लैट में एग्जेक्युटिव इंजीनियर कुंवर पाल को बंधक बनाकर उनकी अश्लील क्लिपिंग बनाई गई। गंगानगर में रहने वाले कुंवर पाल ने रिपोर्ट में बताया है कि हाल ही में उनका ट्रांसफर मेरठ से अलीगढ़ हुआ है। वह 31 मार्च को दोपहर 2 बजे अलीगढ़ जाने के लिए घर से निकल रहे थे, तभी सिंचाई विभाग के ठेकेदार पुनीत चौधरी और संजय उनके घर पहुंचे और अपने साथ चलने को कहा। मना करने पर वे उन्हें पिस्टल दिखाकर जबरन कार में बैठाकर प्रवीण के फ्लैट में ले गए।
इंजीनियर का आरोप है कि वहां मौजूद 2 लड़कियों के साथ उनकी अश्लील क्लिपिंग बनाई गई। विरोध पर मारपीट की गई। फिर उन्हें डराकर उनसे 10-10 लाख रुपये के 5 और एक लाख रुपये के एक चेक पर साइन करा लिए गए। अगले दिन दोपहर एक बजे उन्हें फ्लैट से जाने को कहा गया। कुंवरपाल की पत्नी के मुताबिक, केस दर्ज नहीं किए जाने पर कुंवरपाल बुधवार को डीआईजी से मिले। डीआईजी के निर्देश पर केस दर्ज हुआ। इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ितों से मिलने के बाद जांच आगे बढ़ाई जाएगी।
Monday, April 1, 2013
हॉरर किलिंग की दिल दहला देने वाली वारदात
मेरठ में हॉरर
किलिंग की दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। पत्नी के अवैध संबंध के चलते
पति ने पत्नी और सास की गला रेतकर हत्या कर दी। बाद में पति ने खुद ही थाने में
जाकर अपना जुर्म कबूलते हुए सरेंडर कर दिया।
उसने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी का किसी दूसरे से प्रेम प्रसंग चल रहा था और बार-बार समझाए जाने पर भी वह उसकी बात नही मान रही थी। उसकी सास अपनी बेटी को बचाना चाहती थी, इसलिए उसे उसकी भी हत्या कर दी। पुलिस कस्टडी में आरोपी ने कहा कि उसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है। इस मामले में मेरठ पुलिस भी लापरवाही को लेकर कठघरे में है। आरोप है कि पति पर 12 मार्च को उसकी पत्नी के प्रेमी ने गोली चलाई थी लेकिन पुलिस ने सारे मामले की जानकारी होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की।
दिल दहला देने वाली यह वारदात नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर सेक्टर 12 के मकान नंबर 118 में रविवार तड़के हुई। नदीम ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 10 साल पहले शैलजा उर्फ शैला (38) के साथ हुई थी। वह शास्त्री नगर के मकान में पत्नी और दो बच्चों के साथ रह रहा था। शैला कथित तौर पर एक स्थानीय अखबार से जुड़ी थीं।
उसने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी का किसी दूसरे से प्रेम प्रसंग चल रहा था और बार-बार समझाए जाने पर भी वह उसकी बात नही मान रही थी। उसकी सास अपनी बेटी को बचाना चाहती थी, इसलिए उसे उसकी भी हत्या कर दी। पुलिस कस्टडी में आरोपी ने कहा कि उसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है। इस मामले में मेरठ पुलिस भी लापरवाही को लेकर कठघरे में है। आरोप है कि पति पर 12 मार्च को उसकी पत्नी के प्रेमी ने गोली चलाई थी लेकिन पुलिस ने सारे मामले की जानकारी होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की।
दिल दहला देने वाली यह वारदात नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर सेक्टर 12 के मकान नंबर 118 में रविवार तड़के हुई। नदीम ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 10 साल पहले शैलजा उर्फ शैला (38) के साथ हुई थी। वह शास्त्री नगर के मकान में पत्नी और दो बच्चों के साथ रह रहा था। शैला कथित तौर पर एक स्थानीय अखबार से जुड़ी थीं।
Subscribe to:
Posts (Atom)