Monday, April 15, 2013

अपराधी सुकरमपाल उर्फ भगत पर शासन ने 2 लाख रुपए का इनाम घोषित


मेरठ समेत पश्चिमी उथर प्रदेश में आंतक का पर्याय एवं वांछित अपराधी सुकरमपाल उर्फ भगत पर दो लाख रुपए के इनाम की और कपिल कटारिया उर्फ सोनू की गिरफ्तारी पर एक लाख रुपए के ईनाम की घोषणा की गई है।

मेरठ जोन के डीआईजी के सत्यनारायण ने बताया कि मेरठ परिक्षेत्र के जनपदों में आतंक का पर्याय दुर्दान्त अपराधी सुकरमपाल उर्फ भगत पर शासन ने 2 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है। सुकरमपाल पर पूर्व में पुलिस महानिदेशक स्तर से एक लाख रुपए का पुरस्कार घोषित था। यह अपराधी पश्चिमी यूपी के कई जनपदों में हत्या, बलवा, अपहरण, लूट, डकैती आदि संगीन अपराधों में लिप्त होने के कारण कई थानों में वांछित है।

इसके अतिरिक्त शासन ने एक अन्य कुख्यात अपराधी कपिल कटारिया उर्फ सोनू की गिरफ्तारी या उसकी गिरफ्तारी की परिणामजनक सूचना दिए जाने पर 1 लाख रुपए का पुरस्कार घोषित किया गया। यह अपराधी भी पश्चिमी यूपी के कई जनपदों में हत्या, बलवा, अपहरण, लूट, डकैती आदि संगीन अपराधों में लिप्त होने के कारण कई थानों में वांछित है।

No comments:

Post a Comment