Tuesday, June 11, 2013

रात भर पुलिस के पास फोन आते रहे।

 कंपनी बाग के पास अपने भाई के साथ मोटरसाइकिल पर जा रही एक छात्रा के साथ रविवार देर शाम नीली बत्ती वाली कार में सवार चार युवकों ने छेड़छाड़ की और भद्दे कॉमेंट पास किए। पास ही वाहनों की चेकिंग कर रही ट्रैफिक पुलिस को छात्रा और उसके भाई ने मामले की जानकारी दी। पुलिस द्वारा छेड़छाड़ के आरोपी युवकों से पूछताछ करने पर उनमें से एक युवक ने खुद का आइएएस का पुत्र बताते हुए पुलिस वाले की वर्दी उतरवा देने की धमकी दी।

पुलिस चारों को गिरफतार कर थाना लालकुर्ती ले गई और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। मामला आईएएस से जुड़ा होने के कारण रात भर पुलिस के पास फोन आते रहे।
सोफीपुर निवासी एक युवक रविवार देर शाम अपनी बहन के साथ मोटरसाइकिल से बेगमपुल की ओर जा रहा था। युवक क्रिकेट खिलाड़ी है और उसकी बहन एमबीए की छात्रा है। आरोप है कि रूड़की रोड पर पीर के पास नीली बत्ती लगी होंडा जैज़ कार में सवार चार युवक उनके पीछे लग गए। पहले तो वे पीछे से लगातार कार का हॉर्न बजाते रहे। उसके बाद वे कभी कार को उनकी मोटरसाइकिल के आगे तो कभी पीछे कर छात्रा पर भद्दे कॉमेंट कसने लगे।

इसी दौरान युवक कंपनी बाग के पास पहुंच गया। वहां उसने अपने बाईक साइड कर रोक ली। इस पर उन युवकों ने भी उसकी बाइक के पास ही कार रोक ली और छात्रा के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। इस पर घबराई छात्रा रोने लगी। उसके भाई ने पास ही वाहनों की चेकिंग कर रहे ट्रैफिक पुलिस के टीएसआई वी के त्यागी को मामले की जानकारी दी। टीएसआई ने नीली बत्ती कार में सवार युवकों से पूछताछ शुरू की तो वे उनसे भी अभद्रता करने लगे जिसपर उन्हें पुलिस साथ ले गई।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवक कुणाल कृष्ण व अक्षय कृष्ण पुत्र अशोक कुमार वर्मा व सचिन चौहान और राहुल वर्मा हैं। अशोक कुमार वर्मा आईएएस अधिकारी है। बताया जाता है कि आजकल वे लखनऊ में तैनात हैं। उनके दोनों बेटे कुणाल व अक्षय ऑफिसर्स होस्टल में रह कर पढ़ाई कर रहे हैं। कुणाल का हाल ही में एमबीबीएस में सलेक्शन हुआ है जबकि अक्षय एमबीए कर सिविल सेवा के तैयारी कर रहा है।

पुलिस ने पीड़ित छात्रा की तहरीर पर चारों गिरफ्तार युवकों के मुकदमा दर्ज कर उनकी कार को सीज कर लिया है। पुलिस के सूत्र बताते हैं कि गिरफ्तार युवकों को छुड़ाने के लिए रात भर दबाव आते रहे। लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने की बात कह कर अपनी विवशता व्यक कर दी।

No comments:

Post a Comment