Thursday, June 27, 2013

चेन स्नैचर से बचने के प्रयास में ट्रेन की चपेट में आ गई

जिले के दौराला स्टेशन पर मंगलवार सुबह एक महिला ट्रेन की चपेट में आ गई। गाजियाबाद से दौराला आ रही यह महिला एक चेन स्नैचर से बचने के प्रयास में ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। महिला के साथ उसका बच्चा भी था।

आरोप है कि महिला की मौत के बावजूद चेन स्नैचर उसके गले से सोने की चेन और उसका मोबाइल लेकर वहां से फरार हो गया। घटना की सूचना पर पहुचीं जीआरपी पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दौराला कस्बे की रहनेवाली सुनीता की ससुराल गाजियाबाद में है। मंगलवार की सुबह वह अपने दो वर्ष के बेटे अंश को लेकर गाजियाबाद से अम्बाला पैसेंजर में बैठकर दौराला आ रही थी।

ट्रेन के यात्रियों के अनुसार॒ पावली खास रेलवे स्टेशन से एक बदमाश महिला के पीछे लग गया ओर महिला के गले में पहनी सोने की चेन लूटने का प्रयास करने लगा। महिला ने शायद उसका इरादा भांप लिया था। जैसे ही ट्रेन दौराला रेलवे स्टेशन पर पहुचीं उस बदमाश ने एक बार फिर चेन लूटने का प्रयास करते हुए झपट्टा मार दिया। चेन स्नैचर से बचने के लिए सुनीता तेजी से उतरने लगी। इसी हड़बड़ी में वह फिसलकर डिब्बे के नीचे गिर गई।

No comments:

Post a Comment