35 साल के परचून
सप्लायर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। कोतवाली क्षेत्र के बाघु गांव निवासी
अब्बास (35) मंगलवार सुबह वारदात के समय बाइक से सामान
सप्लाई करने जा रहा था। परिजनों ने गांव के युवक पर पुराने विवाद को लेकर हत्या का
संदेह जताया है। पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं, गांगनौली
में सोमवार शाम जंगल में चारा लेने गए युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या
में एक लाख इनामी प्रमोद सहित सात लोग नामजद किए गए हैं। मरने वाले युवक के परिवार
में यह 5वीं हत्या बताई जा रही है। गांगनोली गांव निवासी
पप्पू (32) जंगल में चारा लेने गया था। 13 नवंबर को इसी स्थान पर पुलिस कस्टडी में पप्पू के चाचा रामवीर और सरोज
की हत्या कर दी गई थी। पप्पू को भी पुलिस सुरक्षा मिली हुई थी, लेकिन वह चारा लेने अकेला ही गया था।
Wednesday, August 20, 2014
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment