Monday, August 25, 2014

न्याय चाहिए, न कि इनाम

पति को पीट रहे गुंडों को दौड़ा दौड़ाकर पीटने वाली यूपी के मेरठ की ममता यादव के केस ने नया लेकिन बदसूरत टर्न ले लिया है। ममता ने आरोप लगया है कि आरोपी के पिता, जोकि प्रदेश में सत्ताधारी समाजवादी पार्टी (एसपी) से जुड़े हैं, उनपर स्टेटमेंट चेंज करने के लिए दबाव डाल रहे हैं। ममता का कहना है कि समाजवादी पार्टी की ओर से डाले जा रहे दबाब के बावजूद वह न्याय के साथ खड़ी होगीं और लड़ती रहेगीं।
परेशान ममता का कहना है कि ऐसा लग रहा है कि मैं खुद ही दोषी हूं। ममता ने हमारे सहयोगी चैनल टाइम्स नाउ से बातचीत में कहा, 'मुझे न्याय चाहिए, न कि इनाम।'
बेटियों से अन्‍याय और दुराचार की खबरों के बीच महिलाओं के लिए मिसाल बनी मेरठ की बहादुर बे‍टी ममता को यूपी सरकार ने हाल ही में इनाम दिया था। सीएम अखिलेश यादव ने ममता को उसके साहस पर एक लाख का इनाम दिया था। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद जिले के अधिकारियों ने ममता के घर जाकर उन्हें चेक सौंपा था।
यहां बता दें कि ममता अपने पति को पीटने वाले 5 कार सवार युवकों से भिड़ गई थीं। ममता ने न सिर्फ अपनी बहादुरी से पति को बचाया बल्कि प्रदेश और देश की महिलाओं को भी संदेश दिया। पूरा मामला मेरठ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र में मंगलवार सुबह साढ़े 10 बजे कचहरी पुल का है।

No comments:

Post a Comment