Monday, January 31, 2011

एक ही परिवार के पांच लोगों की जिंदा जलने से मौत

मुजफ्फरनगर जिले के भोपा क्षेत्र में एक ही परिवार के पांच लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई, जबकि दंपती के तीन बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए। सोमवार को तड़के संदिग्ध हालात में दंपती के एक कमरे के मकान में आग लग गई थी। भोपा क्षेत्र में सोमवार को तड़के आग लगने की घटना तब हुई, जब महबूब कुरैशी (50) अपनी पत्नी और छह बच्चों के साथ अपने एक कमरे के मकान में सो रहे थे। इस अग्निकांड में परिवार के पांच लोगों की तो झुलसकर मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से जल गए। पुलिस ने बताया कि आग लगने से महबूब, उसकी पत्नी, दो बेटे और चार और सात साल की दो बेटियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दंपती की तीन बेटियों को जली हुई हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आग दुर्घटनावश लगी या जानबूझकर किसी ने घर में आग लगाई। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि जिस समय आग लगी, उस समय दंपती के एक कमरे के मकान में किसी ने बाहर से कुंडी लगाई हुई थी। पुलिस ने बताया कि अस्पताल में भर्ती कराई दंपती की बेटियों की हालत गंभीर है।

Friday, January 14, 2011

मुरादनगर स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज के स्टूडेंट्स और फ्रेंड्स कॉलोनी के लोगों के बीच जमकर मारपीट

मुरादनगर स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज के स्टूडेंट्स और फ्रेंड्स कॉलोनी के लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंच बल प्रयोग कर स्टूडेंट्स को वहां से खदेड़ा। आरोप है कि इस दौरान स्टूडेंट्स ने हवा में फायरिंग भी की। बुधवार रात कॉलोनी में कुछ स्टूडेंट हुड़दंग मचा रहे थे। कॉलोनी के लोगों ने विरोध जताया तो स्टूडेंट्स ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। बाद में कॉलोनी के लोग इकट्ठा हो गए उन्होंने भी जमकर उनकी खबर ली। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बल प्रयोग कर स्टूडेंट्स को वहां से भगाया।

Monday, January 10, 2011

मोहन नगर को मेरठ रोड से जोड़ने के लिए हिंडन नदी पर एक और पुल

मोहन नगर को मेरठ रोड से जोड़ने के लिए हिंडन नदी पर एक और पुल बनाने के लिए सिंचाई विभाग जल्द ही टेंडर छोड़ेगा। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता ने दावा किया कि रोड के लिए अब जमीन की बाधा भी दूर हो गई है। हिंडन नदी पर नया पुल बन जाने के बाद मेरठ रोड के एएलटी कट से मोहन नगर तक सिग्नल फ्री ट्रैफिक दौड़ेगा। गंाव करहेड़ा के सामने हिंडन नदी पर 3 लेन पुल को बनाने के लिए सिंचाई विभाग ने डिजाइन तैयार कर दिया है। इस पर करीब साढे़ 32 करोड़ रुपये खर्च आने की बात कही जा रही है। पुल और इसे जोड़ने वाली करीब तीन किलोमीटर लंबी रोड बनाने के लिए जीडीए ने पिछले साल मई महीने में ही सिंचाई विभाग को ठेका दे दिया था। जीडीए ने करीब साढ़े दस मीटर चौड़ा पुल बनाने और इसको जोड़ने के लिए रोड बनाने के लिए दो साल का समय दिया है। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता ग्यास आलम की मानें तो पुल को जोड़ने वाली रोड को बनाने का कार्य शुरू हो चुका है। उन्होंने बताया कि रोड बनाने में कोई अड़चन न आए, इसलिए ज्यादा से ज्यादा नगर निगम की जमीन के उपयोग का फैसला किया गया है।

Monday, January 3, 2011

नववर्ष आपको मंगलमय हो

नववर्ष आपको मंगलमय हो, जीवन पथ पर ज्योतिर्मय जय हो
सत्य न्याय और प्रेम पताका, सुगंध सुवासित नूतन किसलय हो
रहे कोई न शत्रु जग में, हे प्रभुराम प्रेममय जग हो
विपुल कीर्ती भारत की होवे, उच्च तिरंगा प्रखर अमर हो
कर जोर पुन: विनती करता, नववर्ष आपको मंगलमय हो

Wednesday, December 22, 2010

भांजी के साथ करीब एक महीने तक गैंगरेप

25 साल का एक युवक अपनी बहन को झांसे में लेकर भांजी के साथ करीब एक महीने तक गैंगरेप करता रहा। बहन को उसने खाजने का लालच दे रखा था और 17 साल की भांजी को यह कह कर डरा दिया था कि अगर उसने मुंह खोला तो उसके पिता और भाई मर जाएंगे। मिली जानकारी के मुताबिक मुकेश कुमार नाम का यह 25 साल का शख्स जादू-टोना का दावा करता है। एक महीना पहले वह अपनी बहन के पास आया और बोला कि उसे अपनी जादूई शक्तियों से उसके (बहन के) घर में छिपे खजाने का पता चला है। इसके लिए पूजा-पाठ कराना होगा। पूजा-पाठ के नाम पर उसने बहन को चार लाख रुपए का खर्च बताया। बहन के पति टेलर का काम करते हैं। उन्होंने जैसे-तैसे पैसे का इंतजाम कर दिया। इसके बाद वह अपने एक दोस्त अब्दुल मजीद (45)को ले आया, यह कहते हुए कि यह पूजा में साथ देगा। इसके बाद घर में छिपे खजाने की खोज के नाम पर हवन आदि कर्मकांड चलाते हुए दोनों ने एक महीने तक सबको उलझाए रखा। मुकेश ने अपनी 17 साल की भांजी को पूजा में सहयोग के नाम पर अपने साथ किया और दोनों उसके साथ करीब महीने भर रेप करते रहे। उसे दोनों ने कहा कि पूजा-हवन के लिए उसका शारीरिक संबंध बनाना जरूरी है। अगर उसने ऐसा नहीं किया तो उसके पिता और भाई की मौत हो जाएगी। उसे किसी को यह बात बताने से भी दोनों ने मना कर दिया था। शुरू में लड़की ने किसी को कुछ नहीं बताया, लेकिन बाद में उसने अपनी मां को सब कुछ बता दिया। इसके बाद परिवार ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया और दोनों गिरफ्तार कर लिए गए। दोनों से पूछताछ चल रही है।

Tuesday, December 21, 2010

एग्जाम फॉर्म जनवरी के फर्स्ट वीक में

चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी (सीसीएसयू) की लेटलतीफी का खामियाजा स्टूडेंट्स को उठाना पड़ रहा है। यूनिवर्सिटी की ओर से अभी तक ग्रेजुएशन व प्राइवेट के मेन एग्जाम के फॉर्म वेबसाइट पर अपलोड नहीं किए गए हंै। कॉलेज सूत्रों का कहना है कि एग्जाम फॉर्म जनवरी के फर्स्ट वीक में अपलोड हो पाएंगे, क्योंकि अभी बैक पेपर एग्जाम की कापियांे के जांचने का काम चल रहा है। इसी बीच विंटर वेकेशन भी होने वाला है।

Monday, December 13, 2010

हरिद्वार-देहरादून जाने वाले यात्रियों की मेरठ रोड पर ट्रैफिक जाम में फंसने की मजबूरी नहीं होगी।

करीब छह महीने के बाद दिल्ली से हरिद्वार-देहरादून जाने वाले यात्रियों की मेरठ रोड पर ट्रैफिक जाम में फंसने की मजबूरी नहीं होगी। वे दिल्ली-सहारनपुर रोड के रास्ते उत्तराखंड तक पहुंच जाएंगे। पीडब्ल्यूडी ने 35 करोड़ रुपये की लागत से इस रोड को चार लेन बनाने का काम शुरू कर दिया है। साथ ही, ट्रैफिक सेफ्टी के लिए संेट्रलवर्ज भी बनाया जा रहा है। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के मुताबिक फर्स्ट फेज में 45 किलोमीटर यानी दिल्ली से बड़ौत तक इस रोड की लेन बढ़ाई जाएगी। फिलहाल यह सड़क दो लेन की है। अधिकारियों का कहना है इस रूट पर दिल्ली से बड़ौत तक पूरे दिन ट्रैफिक का दबाव बना रहता है। करीब छह महीने पहले हुए ट्रैफिक सर्वे के मुताबिक इस रूट पर पूरे दिन में करीब 22 हजार वाहन दौड़ते हैं। वाहनों की इस भीड़ के कारण सड़क की चौड़ाई कम पड़ गई है और यहां अक्सर जाम लगता है। पीडब्ल्यूडी अफसरों को उम्मीद है कि इस रोड की चौड़ाई बढ़ाने के बाद एनएच-58 पर भी वाहनों का प्रेशर कम होगा। न सिर्फ हरिद्वार-देहरादून बल्कि मेरठ और मुजफ्फरनगर जाने वाले वाहन सवार इस रोड का उपयोग करेंगे पीडब्ल्यूडी ने इस रोड को एक लेन अतिरिक्त बनाने का कार्य शुरू कर दिया है। दिल्ली से 45 किलोमीटर तक इस रोड को चार लेन बनाया जाएगा। ट्रैफिक सेफ्टी के लिए इस पूरी रोड पर सेंट्रलवर्ज भी बनाया जाएगा। कोशिश के बाद भी पीडब्ल्यूडी आला डिविजनल से बात नहीं हो पाई है। मगर एक जूनियर अधिकारी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में करीब छह महीने का समय लग जाएगा। पीडब्ल्यूडी का दावा है कि इस के बाद इस रूट पर ट्रैफिक और स्मूद हो जाएगा।