Thursday, February 17, 2011
हाजी याकूब कुरैशी ने गाड़ी का रास्ता रोकने पर सिपाही को थप्पड़
Monday, February 14, 2011
वकील को अपने घर में 12 साल की एक नाबालिग लड़की के साथ रेप करने के आरोप में गिरफ्तार
Tuesday, February 8, 2011
मुजफ्फरनगर के मूल निवासी अतिरिक्त पुलिस महासंचालक के. पी. रघुवंशी ने सोमवार को ठाणे के नए पुलिस कमिश्नर का पद भार ग्रहण किया।
Monday, January 31, 2011
एक ही परिवार के पांच लोगों की जिंदा जलने से मौत
Friday, January 14, 2011
मुरादनगर स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज के स्टूडेंट्स और फ्रेंड्स कॉलोनी के लोगों के बीच जमकर मारपीट
मुरादनगर स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज के स्टूडेंट्स और फ्रेंड्स कॉलोनी के लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंच बल प्रयोग कर स्टूडेंट्स को वहां से खदेड़ा। आरोप है कि इस दौरान स्टूडेंट्स ने हवा में फायरिंग भी की। बुधवार रात कॉलोनी में कुछ स्टूडेंट हुड़दंग मचा रहे थे। कॉलोनी के लोगों ने विरोध जताया तो स्टूडेंट्स ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। बाद में कॉलोनी के लोग इकट्ठा हो गए उन्होंने भी जमकर उनकी खबर ली। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बल प्रयोग कर स्टूडेंट्स को वहां से भगाया।
Monday, January 10, 2011
मोहन नगर को मेरठ रोड से जोड़ने के लिए हिंडन नदी पर एक और पुल
मोहन नगर को मेरठ रोड से जोड़ने के लिए हिंडन नदी पर एक और पुल बनाने के लिए सिंचाई विभाग जल्द ही टेंडर छोड़ेगा। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता ने दावा किया कि रोड के लिए अब जमीन की बाधा भी दूर हो गई है। हिंडन नदी पर नया पुल बन जाने के बाद मेरठ रोड के एएलटी कट से मोहन नगर तक सिग्नल फ्री ट्रैफिक दौड़ेगा। गंाव करहेड़ा के सामने हिंडन नदी पर 3 लेन पुल को बनाने के लिए सिंचाई विभाग ने डिजाइन तैयार कर दिया है। इस पर करीब साढे़ 32 करोड़ रुपये खर्च आने की बात कही जा रही है। पुल और इसे जोड़ने वाली करीब तीन किलोमीटर लंबी रोड बनाने के लिए जीडीए ने पिछले साल मई महीने में ही सिंचाई विभाग को ठेका दे दिया था। जीडीए ने करीब साढ़े दस मीटर चौड़ा पुल बनाने और इसको जोड़ने के लिए रोड बनाने के लिए दो साल का समय दिया है। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता ग्यास आलम की मानें तो पुल को जोड़ने वाली रोड को बनाने का कार्य शुरू हो चुका है। उन्होंने बताया कि रोड बनाने में कोई अड़चन न आए, इसलिए ज्यादा से ज्यादा नगर निगम की जमीन के उपयोग का फैसला किया गया है।
Monday, January 3, 2011
नववर्ष आपको मंगलमय हो
सत्य न्याय और प्रेम पताका, सुगंध सुवासित नूतन किसलय हो
रहे कोई न शत्रु जग में, हे प्रभुराम प्रेममय जग हो
विपुल कीर्ती भारत की होवे, उच्च तिरंगा प्रखर अमर हो
कर जोर पुन: विनती करता, नववर्ष आपको मंगलमय हो