Thursday, February 17, 2011

हाजी याकूब कुरैशी ने गाड़ी का रास्ता रोकने पर सिपाही को थप्पड़

उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर के बीएसपी विधायक हाजी याकूब कुरैशी ने गाड़ी का रास्ता रोकने पर सिपाही को थप्पड़ मार दिया। घटनाक्रम गुरुवार रात शहर के अति संवेदनशील हापुड़ अड्डे चौराहे का है। शहर के सबसे ज्यादा बिजी रहनेवाले इस चौराहे पर रविदास जयंती के जुलूस के चलते पुलिस ने एहतियात के तौर पर ट्रैफिक डायवर्ट कर रखा था। आरोप है कि विधायक प्रतिबंधित रास्ते से जाने की जिद करने लगे। सिपाही चमन सिंह बालियान के नहीं मानने पर विधायक और उनके समर्थक सिपाही से भिड़ गए। इसी दौरान विधायक हाजी याकूब कुरैशी ने सिपाही चमन सिंह बालियान को थप्पड़ मार दिया। इस मामले में शहर विधायक कुरैशी ने कहा कि सिपाही ने मेरा रास्ता रोककर मेरे ड्राइवर से गलत व्यवहार किया। इसी के चलते यह घटना हुई। डीआईजी जे.एन.सिंह ने बताया कि पीड़ित सिपाही की तहरीर के आधार पर आरोपी बीएसपी विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।

Monday, February 14, 2011

वकील को अपने घर में 12 साल की एक नाबालिग लड़की के साथ रेप करने के आरोप में गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक वकील को अपने घर में 12 साल की एक नाबालिग लड़की के साथ रेप करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि राजीव शर्मा ने कल अपने घर में लड़की के साथ रेप किया। बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। सीनियर पुलिस अफसर प्रवीण कुमार ने बताया कि पीड़ित की मां ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई जिसके बाद लड़की को मेडिकल टेस्ट के लिए भेज दिया गया जिसमें रेप होने की पुष्टि हुई।

Tuesday, February 8, 2011

मुजफ्फरनगर के मूल निवासी अतिरिक्त पुलिस महासंचालक के. पी. रघुवंशी ने सोमवार को ठाणे के नए पुलिस कमिश्नर का पद भार ग्रहण किया।

राज्य के अतिरिक्त पुलिस महासंचालक के. पी. रघुवंशी ने सोमवार को ठाणे के नए पुलिस कमिश्नर का पद भार ग्रहण किया। 1980 बैच के आई. पी. एस. रघुवंशी ने ठाणे के प्रभारी पुलिस आयुक्त विनोद लोखंडे से पद भार लेने के बाद कहा कि, 'लोगों का पुलिस पर अधिक विश्वास हो और पुलिस तथा पब्लिक का दोस्ताना रिश्ता बने' यही उनका प्रयास रहेगा। पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में रघुवंशी ने पूर्व पुलिस आयुक्त एस. पी. एस. यादव के नक्शे कदम पर चलने की बात कही। रघुवंशी ने बताया की ठाणे उनके लिए नया नही है। वे ठाणे में बीस साल पूर्व बतौर डी.सी.पी. काम कर चुके है। उनका कहना है की ठाणे का पुलिस कमिश्नर बनाए जाने पर वे काफी सहज महसूस कर रहे है लेकिन साथ ही उनका कहना है की तब के ठाणे और आज के ठाणे में बहुत बदलाव आ गया है। रघुवंशी का कहना है कि वे ठाणे की जनता और पुलिस के बीच समन्वय स्थापित करने का प्रयास करेंगे, साथ ही उनका प्रयास रहेगा की नागरिकों द्वारा पुलिस स्टेशन में शिकायत करने के बाद उनके मामले का निपटारा सही तरीके से हो सके। रघुवंशी का कहना है की निवर्तमान पुलिस कमिश्नर द्वारा शुरू की गई तमाम महत्त्वकांछी और आम जनता के हित वाली सभी योजनाएं आगे भी शुरू रहेंगी। संयुक्त आयुक्त विनोद लोखंडे, अतिरिक्त आयुक्त धनंजय कमलाकर, उपायुक्त अशोक मुराले सहित अन्य कई अधिकारियों ने नए पुलिस आयुक्त रघुवंशी का स्वागत किया। रघुवंशी ने ग्रामीण पुणे के डी. वाय. एस. पी. पद से बतौर पुलिस अधिकारी कैरियर की शुरुआत की थी। बाद में ठाणे के डी. सी. पी. बने थे, इसके बाद मुंबई, सोलापुर, गढ़चिरौली, और नगर के एस. पी. और रेलवे पुलिस के कमिशनर बने थे, सीबीआई में दस साल का उनका अनुभव रहा है। 2003 में राज्य में पहली बार एटीएस का गठन होने पर इन्हें एटीएस का प्रमुख बनाया गया था।

Monday, January 31, 2011

एक ही परिवार के पांच लोगों की जिंदा जलने से मौत

मुजफ्फरनगर जिले के भोपा क्षेत्र में एक ही परिवार के पांच लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई, जबकि दंपती के तीन बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए। सोमवार को तड़के संदिग्ध हालात में दंपती के एक कमरे के मकान में आग लग गई थी। भोपा क्षेत्र में सोमवार को तड़के आग लगने की घटना तब हुई, जब महबूब कुरैशी (50) अपनी पत्नी और छह बच्चों के साथ अपने एक कमरे के मकान में सो रहे थे। इस अग्निकांड में परिवार के पांच लोगों की तो झुलसकर मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से जल गए। पुलिस ने बताया कि आग लगने से महबूब, उसकी पत्नी, दो बेटे और चार और सात साल की दो बेटियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दंपती की तीन बेटियों को जली हुई हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आग दुर्घटनावश लगी या जानबूझकर किसी ने घर में आग लगाई। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि जिस समय आग लगी, उस समय दंपती के एक कमरे के मकान में किसी ने बाहर से कुंडी लगाई हुई थी। पुलिस ने बताया कि अस्पताल में भर्ती कराई दंपती की बेटियों की हालत गंभीर है।

Friday, January 14, 2011

मुरादनगर स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज के स्टूडेंट्स और फ्रेंड्स कॉलोनी के लोगों के बीच जमकर मारपीट

मुरादनगर स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज के स्टूडेंट्स और फ्रेंड्स कॉलोनी के लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंच बल प्रयोग कर स्टूडेंट्स को वहां से खदेड़ा। आरोप है कि इस दौरान स्टूडेंट्स ने हवा में फायरिंग भी की। बुधवार रात कॉलोनी में कुछ स्टूडेंट हुड़दंग मचा रहे थे। कॉलोनी के लोगों ने विरोध जताया तो स्टूडेंट्स ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। बाद में कॉलोनी के लोग इकट्ठा हो गए उन्होंने भी जमकर उनकी खबर ली। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बल प्रयोग कर स्टूडेंट्स को वहां से भगाया।

Monday, January 10, 2011

मोहन नगर को मेरठ रोड से जोड़ने के लिए हिंडन नदी पर एक और पुल

मोहन नगर को मेरठ रोड से जोड़ने के लिए हिंडन नदी पर एक और पुल बनाने के लिए सिंचाई विभाग जल्द ही टेंडर छोड़ेगा। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता ने दावा किया कि रोड के लिए अब जमीन की बाधा भी दूर हो गई है। हिंडन नदी पर नया पुल बन जाने के बाद मेरठ रोड के एएलटी कट से मोहन नगर तक सिग्नल फ्री ट्रैफिक दौड़ेगा। गंाव करहेड़ा के सामने हिंडन नदी पर 3 लेन पुल को बनाने के लिए सिंचाई विभाग ने डिजाइन तैयार कर दिया है। इस पर करीब साढे़ 32 करोड़ रुपये खर्च आने की बात कही जा रही है। पुल और इसे जोड़ने वाली करीब तीन किलोमीटर लंबी रोड बनाने के लिए जीडीए ने पिछले साल मई महीने में ही सिंचाई विभाग को ठेका दे दिया था। जीडीए ने करीब साढ़े दस मीटर चौड़ा पुल बनाने और इसको जोड़ने के लिए रोड बनाने के लिए दो साल का समय दिया है। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता ग्यास आलम की मानें तो पुल को जोड़ने वाली रोड को बनाने का कार्य शुरू हो चुका है। उन्होंने बताया कि रोड बनाने में कोई अड़चन न आए, इसलिए ज्यादा से ज्यादा नगर निगम की जमीन के उपयोग का फैसला किया गया है।

Monday, January 3, 2011

नववर्ष आपको मंगलमय हो

नववर्ष आपको मंगलमय हो, जीवन पथ पर ज्योतिर्मय जय हो
सत्य न्याय और प्रेम पताका, सुगंध सुवासित नूतन किसलय हो
रहे कोई न शत्रु जग में, हे प्रभुराम प्रेममय जग हो
विपुल कीर्ती भारत की होवे, उच्च तिरंगा प्रखर अमर हो
कर जोर पुन: विनती करता, नववर्ष आपको मंगलमय हो