Thursday, July 29, 2010
प्रिंसिपल पर छेड़छाड़ का आरोप
Monday, July 26, 2010
पत्नी की हत्या के आरोप में पु्लिस ने पति को गिरफ्तार किया
Thursday, July 22, 2010
अपने मोबाइल फोन से एसएमएस भेजकर किसी मामले में एफआईआर
जिले में अब लोग अपने मोबाइल फोन से एसएमएस भेजकर किसी मामले में एफआईआर दर्ज करा सकते हैं। अपने आप में अनोखी यह सर्विस अगले महीने से शुरू की जाएगी। मेरठ रेंज के डीआईजी जे. एन. सिंह ने यह जानकारी दी। सिंह ने कहा कि एसएमएस से एफआईआर दर्ज करने की सर्विस को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं। इस सुविधा के जरिए कोई भी एसएमएस भेजकर शिकायत दर्ज करा सकता है। इसके लिए पुलिस स्टेशन में अब व्यक्ति की मौजूदगी जरूरी नहीं होगी। इससे लोगों के समय और धन की बचत होगी। उन्होंने कहा कि इस सर्विस की सफलता के रेश्यो को देखते हुए पूरे प्रदेश में यह सुविधा शुरू की जाएगी।
Tuesday, July 13, 2010
पांच साल की कैद और तीन-तीन हजार रुपये जुर्माने की सजा
मेरठ की एक अदालत ने पुलिसकर्मियों पर हमले के दो आरोपियों को पांच साल कैद की सजा सुनाई है। फास्ट ट्रैक कोर्ट के अपर जिला जज पी. के. जैन ने हमले के आरोपियों तैयब और सईद को दोषी मानते हुए पांच साल की कैद और तीन-तीन हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। अभियोजन पक्ष के अनुसार कुछ अज्ञात लोगों ने वेद व्यास इलाके में लूटपाट की सूचना मिलने पर स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की अगुवाई में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर लुटेरों पर फायरिंग की। जवाब में बदमाशों ने भी पुलिस पर गोली चलाई थी, लेकिन बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
Monday, June 28, 2010
अपनी ही शर्ट को फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।
Tuesday, June 22, 2010
पुलिस बदमाशांे को पकड़ने की कोशिश कर रही है।
शहर के थाना टीपी नगर क्षेत्र में बाइक सवार लुटेरे तीन व्यापारियों से साढ़े छह लाख रुपये लूट कर फरार हो गए। लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने तीनों व्यापारियों को तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया। पुलिस बदमाशांे को पकड़ने की कोशिश कर रही है। घटना की सूचना मिलते ही डीआईजी मौके पर पहुंचे, जिनके निर्देश पर पुलिस ने शहर की नाकाबंदी कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। नगर पुलिस प्रवक्ता के अनुसार हापुड़ निवासी आशू मेरठ में पेप्सी के डीलर हैं। सोमवार को उनके तीन कर्मचारी विद्यासागर मिश्र, विपिन और प्रमोद शर्मा डिपो से छह लाख साठ हजार रुपये लेकर दिल्ली चुंगी स्थित एचडीएफसी बैंक में जमा कराने निकले थे। तीनो छोटे टेंपो मे थे। टेंपो विपिन चला रहा था। टेंपो की पिछली सीट पर बैठे विद्या सागर मिश्रा ने नोटों से भरा बैग अपने पैरों के नीचे दबा रखा था। जैसे ही वे कमला नगर के मोड़ पर पहुंचे, काले रंग की बाइक पर सवार तीन बदमाशांे ने उन्हें ओवरटेक कर उनका टेंपो रुकवा लिया। बदमाशों ने उनसे नोटों से भरा बैग मांगा। विरोध करने पर बदमाशों ने उन पर तमंचे के बट से हमला कर दिया। जिससे तीनों घायल हो गए। इतने में बदमाश नोटों से भरा बैग लूटकर बागपत रोड की ओर फरार हो गए। घटना की सूचना पर डीआईजी मौके पर पहंुचे। क्षेत्र की नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग के आदेश दे दिए गए हैं, लेकिन बदमाशांे को पकड़ने में अभी तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है।
Thursday, June 17, 2010
भेद खुला कि यह लड़के की चौथी शादी
मुजफ्फरनगर के थाना मीरापुर में एक शादी के दौरान दो परिवारों ने चार घंटे में खुशी और गम दोनों का स्वाद चख लिया। निकाह की रस्म पूरी कर जब लड़की की विदाई की तैयारी चल रही थी, उसी समय यह भेद खुला कि यह लड़के की चौथी शादी है। इस पर लड़की ने दूल्हे के साथ जाने से साफ इनकार कर दिया। दूल्हे और बारातियों को गांव वालों ने बंधक बना लिया। पंचायत ने फैसला दिया कि लड़के वालों को निकाह में खर्च हुए 60,000 रुपये के साथ लड़की को तलाक भी देना होगा। पंचायत का फरमान मानने के बाद ही दूल्हे और बराती घर वापस जा सके। मेरठ के लोहियानगर निवासी शमशाद के बेटे वसीम का निकाह कैथड़ा गांव निवासी गजाला (सभी नाम बदले हुए) के साथ बुधवार को होना तय हुआ था। निश्चित कार्यक्रम के अनुसार बारात लड़की वालों के यहां पहुंच गई। निकाह के बाद जब लड़की की विदाई की तैयारी की जा रही थी। उसी बीच किसी व्यक्ति ने लड़की वालों को यह जानकारी दे दी कि यह वसीम की चौथी शादी है।