Thursday, February 21, 2013

पश्चिमी यूपी को लोगों को एक बार फिर निराशा


 प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री के बजट से आस लगाए बैठे पश्चिमी यूपी को लोगों को एक बार फिर निराशा हाथ लग गई है। प्रदेश के रेवेन्यू में एक बड़ा हिस्सा देना वाले वेस्टर्नर्न यूपी के लोग इस बजट के बाद अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। हालांकि, मेरठ-करनाल और मथुरा-अलीगढ़ हाईवे के निर्माण जैसे पुराने मुददे को एक बार फिर बजट में जगह मिलने से उनके जख्मों पर कुछ मरहम लगा है। उन्हें लगता है कि अगर यह मार्ग बन पाए तो क्षेत्र के विकास में इससे मदद मिलेगी। मेरठ मेडिकल कॉलेज में एमआरआई मशीन लगाने के लिए आठ करोड़ रूपए का बजट दिए जाने पर लोगों न प्रसन्न्ता व्यक्त की है।

युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के हाथों में प्रदेश की कमान आने के बाद वेस्टर्नर्न यूपी के लोग बहुत उत्साहित थे। उन्हें लगता था कि इस बार बजट में क्षेत्र की अनदेखी नहीं की जाएगी। इसके पीछे उनका अपना तर्क भी था। उनका मानना था कि प्रदेश के राजस्व का बड़ा हिस्सा देने वाले वेस्टर्नर्न यूपी को अखिलेश जरूर महत्व देंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

मेरठ से हरियाणा व पंजाब को जोड़ने वाला मेरठ-करनाल हाइवे आज खस्ताहाल है। इस कारण लोग सहारनपुर, जगाधरी या दिल्ली होकर हरियाणा व पंजाब जाते हैं। इस मार्ग के बनने से लोग सीधे जा सकेगें जिससे उन्हे करीब सौ किमी की दूरी कम तय करनी पड़ेगी। इससे उनका उनका काफी समय व खर्च बचेगा। इसका सबसे ज्यादा लाभ व्यापारियों व उद्योगपतियों का होगा। हरियाणा व पंजाब से मेरठ व इसके इस पर के उद्योगों के लिए भारी मात्रा में रॉ मटीरियल आता है। यहां तैयार सामान वापस हरियाणा व पंजाब जाता है। इस मार्ग के बनने से ट्रकों की आवाजाही भी आसान हो जाएगी।

पश्चिमी यूपी को लोगों को एक बार फिर निराशा


 प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री के बजट से आस लगाए बैठे पश्चिमी यूपी को लोगों को एक बार फिर निराशा हाथ लग गई है। प्रदेश के रेवेन्यू में एक बड़ा हिस्सा देना वाले वेस्टर्नर्न यूपी के लोग इस बजट के बाद अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। हालांकि, मेरठ-करनाल और मथुरा-अलीगढ़ हाईवे के निर्माण जैसे पुराने मुददे को एक बार फिर बजट में जगह मिलने से उनके जख्मों पर कुछ मरहम लगा है। उन्हें लगता है कि अगर यह मार्ग बन पाए तो क्षेत्र के विकास में इससे मदद मिलेगी। मेरठ मेडिकल कॉलेज में एमआरआई मशीन लगाने के लिए आठ करोड़ रूपए का बजट दिए जाने पर लोगों न प्रसन्न्ता व्यक्त की है।

युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के हाथों में प्रदेश की कमान आने के बाद वेस्टर्नर्न यूपी के लोग बहुत उत्साहित थे। उन्हें लगता था कि इस बार बजट में क्षेत्र की अनदेखी नहीं की जाएगी। इसके पीछे उनका अपना तर्क भी था। उनका मानना था कि प्रदेश के राजस्व का बड़ा हिस्सा देने वाले वेस्टर्नर्न यूपी को अखिलेश जरूर महत्व देंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

मेरठ से हरियाणा व पंजाब को जोड़ने वाला मेरठ-करनाल हाइवे आज खस्ताहाल है। इस कारण लोग सहारनपुर, जगाधरी या दिल्ली होकर हरियाणा व पंजाब जाते हैं। इस मार्ग के बनने से लोग सीधे जा सकेगें जिससे उन्हे करीब सौ किमी की दूरी कम तय करनी पड़ेगी। इससे उनका उनका काफी समय व खर्च बचेगा। इसका सबसे ज्यादा लाभ व्यापारियों व उद्योगपतियों का होगा। हरियाणा व पंजाब से मेरठ व इसके इस पर के उद्योगों के लिए भारी मात्रा में रॉ मटीरियल आता है। यहां तैयार सामान वापस हरियाणा व पंजाब जाता है। इस मार्ग के बनने से ट्रकों की आवाजाही भी आसान हो जाएगी।

Sunday, February 17, 2013

जमकर लूटपाट मचाई



 शहर के भीड़ भरे इलाके लक्खीपुरा में करीब आधा दर्जन हरियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने व्यापारी के घर में जमकर लूटपाट मचाई। विरोध करने पर बदमाशों ने व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली और व्यापारी के परिजनों का शोर सुनकर मौके पर पहुंचे इलाके के लोगों ने भाग रहे बदमाशों के एक साथी को दबोच कर उसकी जमकर पिटाई की। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पकड़े गये बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है

Monday, February 4, 2013

हथियारों से लैस 6 लुटेरों ने धावा बोला


परतापुर बाईपास स्थित कार के एक शोरूम मंे रविवार की रात हथियारों से लैस 6 लुटेरों ने धावा बोला। इस दौरान लुटेरों ने शोरूम पर तैनात गार्डों को बंधक बनाकर वहां से 13 लाख रुपये और एक किलो चांदी लूटकर फरार हो गए। लुटेरे जाते समय शोरूम से एक कार और एक गार्ड की बंदूक भी ले गए। बाद में लूटी गई बंदूक को पुलिस ने डाबका के जंगल से बरामद कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
गौरव अग्रवाल का परतापुर बाईपास पर कार का शोरूम है। रविवार की रात शोरूम पर गार्ड गौतम कुमार, वेद प्रकाश और राजू तैनात थे। गार्डों ने बताया कि रात करीब 3 बजे 6 बदमाश शोरूम की दीवार फांदकर अंदर घुस आए। उन्होंने हथियारों के बल पर शोरूम के सभी गार्डों को बंधक बना लिया और हाथ-पांव बांधकर एक कमरे मंे बंद कर दिया। इसके बाद लुटेरों ने अलमारी का ताला तोड़कर 13 लाख की नकदी और एक किलो चांदी लूट ली। लुटेरों ने शोरूम में लगी 2 एलसीडी टीवी और 3 डीवीडी भी लूट ली। शोरूम में लूटपाट करने के बाद वहां सर्विसिंग के लिए आई एक कार पर कब्जा कर लिया और उसमें लूट का सामान रखकर फरार हो गए। जाते समय लुटेरे अपने साथ एक गार्ड की बंदूक भी ले गए। उनके जाने के बाद गार्डों ने किसी प्रकार खुद को बंधन से मुक्त किया और घटना की जानकारी पुलिस व शोरूम मालिक को दी। पुलिस ने गार्ड से लूटी गई बंदूक को बरामद कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 

Tuesday, January 29, 2013

हाईकोर्ट के बेंच की स्थापना को लेकर तीन दशक से मांग कर रहे वकीलों ने अपने आंदोलन को और उग्र करने की तैयारी शुरू

 वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट के बेंच की स्थापना को लेकर तीन दशक से मांग कर रहे वकीलों ने अपने आंदोलन को और उग्र करने की तैयारी शुरू कर दी है। 

वेस्ट यूपी हाई कोर्ट बेंच केन्द्रीय संर्घष समिति की मंगलवार को यहां कचहरी परिसर में हुई बैठक में अगामी 13 फरवरी को गाजियाबाद में रेलवे टैक पर धरना- प्रर्दशन करते हुए रेल रोकने का निर्णय लिया गया है। उस दिन वेस्ट यूपी के सभी कोर्टस में वकील हड़ताल पर रहेंगे। बैठक में वकीलों ने वेस्ट यूपी के कांग्रेस के सांसद, विधायक व जिला अध्यक्षों पर दबाव बना कर उनके साथ सोनिया गांधी राहुल गांधी व केन्द्रीय कानून मंत्री अश्वनी कुमार से मिल कर उनके समक्ष अपनी उठाने की रणनीति भी तैयार की है। 

कचहरी परिसर स्थित पंडित नानक चंद सभागार में मंगलवार को वेस्ट यूपी केन्द्रीय हाई कोर्ट बेंच संघर्ष समिति की एक बैठक हुई। बैठक में 18 जिलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। संर्घष समिति के संयोजक और मेरठ बार एसोसिएशन के महामंत्री सुधीर पंवार ने बताया कि बैठक में आंदोलन को और तेज करने का निर्णय लिया गया है। उन्होने बताया कि आगामी 13 फरवरी को गाजियाबद में वेस्ट यूपी के वकील रेलवे टैक पर धरना प्रर्दशन करते हुए रेल यातायात को अवरूद्ध करेंगे। इसमे जनप्रतिनिधि और जनता का सहयोग भी लिया जाएगा। 


Sunday, January 27, 2013

मेरठ में सिर्फ 50 रुपये क विवाद के लिए एक व्यक्ति ने दूसरे की गोली मारकर हत्या कर दी


मेरठ में सिर्फ 50 रुपये क विवाद के लिए एक व्यक्ति ने दूसरे की गोली मारकर हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार पबरसा गांव निवासी 30 वर्षीय दीपक की गांव में परचून की दुकान थी। वह टेलीकॉम कंपनी के रिचार्ज कूपन भी अपनी दुकान पर रखता था। उसी के गांव के वीर सिंह उर्फ लाला ने शनिवार को उससे अपने मोबाइल फोन में 50 रूपये का रीचार्ज यह कह कर कराया था कि कल वह उसे पैसे दे देगा। रविवार को जब वीर सिंह अपने भाई के साथ दीपक की दुकान के सामने से गुजर रहा था, तो दीपक ने उससे अपने पैसे मांगे।

बताया जाता है कि उस समय वीर सिंह शराब के नशे में था। उसे दीपक का पैसा मांगना नागवार गुजरा। इस बात को लेकर वह दीपक से उलझ गया। दोनो के बीच बहस शुरू हो गई। आरोप है कि गुस्से से उबल रहे वीर सिंह ने अपना तमंचा निकाल कर दीपक पर फायर कर दिया। गोली लगते ही दीपक लहूलुहान हो जमीन पर गिर गया। वीर सिंह अपने भाई के साथ मौके से फरार हो गया। घायल दीपक को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर हत्यारों की तलाश कर रही है।

Sunday, January 20, 2013

पत्नी की हत्या के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में नया मोड़


परतापुर थाना इलाके के घाट गांव में शनिवार को पत्नी की हत्या के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में नया मोड़ आया है। मृतका के परिजनों का आरोप हैं कि दहेज की मांग पूरी न होने पर उसके दामाद ने अपने परिजनों के साथ मिलकर उसकी बेटी की हत्या की है। ससुराल पक्ष ने अपने बेटे को बचाने के लिए उसकी मौत की झूठी खबर फैला दी है। महिला के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। वहीं कुछ ग्रामीणों का दावा है कि पति-पत्नी दोनों की मौत हो चुकी है और उनका अंतिम संस्कार एक साथ किया जा चुका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

घाट गांव निवासी प्रमोद की शादी डेढ़ साल पहले दनकौर की हेमा से हुई थी। हेमा 6 महीने की गर्भवती थी। प्रमोद अपनी पत्नी के साथ घर से अलग रहता था। ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार की सुबह प्रमोद के मकान का दरवाजा न खुलने पर उसे तोड़ दिया गया था। अंदर हेमा का शव बेड पर पड़ा था और प्रमोद का शव पंखे पर लटक रहा था। परिजनों ने दोनो का अंतिमसंस्कार कर दिया। दूसरी तरफ, किसी ने इस घटना की सूचना हेमा के परिजनों को दी। देर शाम हेमा के परिजन बेटी की ससुराल पहंुचे। तब तक प्रमोद के परिवार वाले गांव से फरार हो चुके थे। 

मृतका के परिजनों का आरोप है कि दहेज की मांग को लेकर 20 दिनों से उनकी बेटी के साथ मारपीट की जा रही थी। मांग पूरी न होने पर प्रमोद ने ही अपने परिजनों के साथ मिलकर उनकी बेटी की हत्या की है। प्रमोद अपने परिजनों के साथ फरार हो गया है। उसे बचाने के लिए उसके परिजनों ने उसकी मौत की झूठी अफवाह फैलाई है। उनका यह भी कहना है कि गांव में जिस जगह हेमा की चिता जलाई गई है, वहां एक ही चिता है। अगर प्रमोद की भी मौत हो गई होती तो उसकी चिता भी वहीं होनी चाहिए थी। प्रमोद के परिजनों द्वारा उन्हें सूचना देने से पहले अंतिम संस्कार किए जाने पर भी वे सवाल कर रहे हंै। उन्होंने प्रमोद समेत 5 लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि, ग्रामीणों का कहना है कि पति-पत्नी दोनों की मौत हो चुकी है। दोनों को एक ही चिता में जलाया गया है।