Tuesday, January 29, 2013

हाईकोर्ट के बेंच की स्थापना को लेकर तीन दशक से मांग कर रहे वकीलों ने अपने आंदोलन को और उग्र करने की तैयारी शुरू

 वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट के बेंच की स्थापना को लेकर तीन दशक से मांग कर रहे वकीलों ने अपने आंदोलन को और उग्र करने की तैयारी शुरू कर दी है। 

वेस्ट यूपी हाई कोर्ट बेंच केन्द्रीय संर्घष समिति की मंगलवार को यहां कचहरी परिसर में हुई बैठक में अगामी 13 फरवरी को गाजियाबाद में रेलवे टैक पर धरना- प्रर्दशन करते हुए रेल रोकने का निर्णय लिया गया है। उस दिन वेस्ट यूपी के सभी कोर्टस में वकील हड़ताल पर रहेंगे। बैठक में वकीलों ने वेस्ट यूपी के कांग्रेस के सांसद, विधायक व जिला अध्यक्षों पर दबाव बना कर उनके साथ सोनिया गांधी राहुल गांधी व केन्द्रीय कानून मंत्री अश्वनी कुमार से मिल कर उनके समक्ष अपनी उठाने की रणनीति भी तैयार की है। 

कचहरी परिसर स्थित पंडित नानक चंद सभागार में मंगलवार को वेस्ट यूपी केन्द्रीय हाई कोर्ट बेंच संघर्ष समिति की एक बैठक हुई। बैठक में 18 जिलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। संर्घष समिति के संयोजक और मेरठ बार एसोसिएशन के महामंत्री सुधीर पंवार ने बताया कि बैठक में आंदोलन को और तेज करने का निर्णय लिया गया है। उन्होने बताया कि आगामी 13 फरवरी को गाजियाबद में वेस्ट यूपी के वकील रेलवे टैक पर धरना प्रर्दशन करते हुए रेल यातायात को अवरूद्ध करेंगे। इसमे जनप्रतिनिधि और जनता का सहयोग भी लिया जाएगा। 


No comments:

Post a Comment