Monday, January 7, 2013

एक 25 वर्षीय युवक का शव बोरी में मिला


 एक 25 वर्षीय युवक का शव बोरी में मिला। युवक की शिनाख्त हो गई है। उसकी हत्या चाकू से गला रेत कर की गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। सोमवार की सुबह कासमपुर नाले के पास से गुजर रहे लोगों की नजर एक बोरे पर पड़ी। बोरे का मुंह बंद था, लेकिन उसके अंदर से एक मानव हाथ बाहर लटक रहा था। 

लोगों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को बोरे से बाहर निकाला और उसकी शिनाख्त कराने की कोशिश की। कुछ देर की मशक्कत के बाद पुलिस को सफलता मिल गई। बरामद शव की पहचान शिवलोकपुरी निवासी रिंकू के रूप में हुई है। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि रिंकू शराब के सेवन का आदी थी। कुछ समय पहले वह घर से अचानक गायब हो गया था। इस मामले में पुलिस का कहना है कि रिंकू की हत्या चाकू से गला रेत कर की गई है। उसकी शरीर के अन्य जगहों पर भी चाकू से हमले के निशान पाए गए हैं। रिंकू के परिजनों की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है

No comments:

Post a Comment