Wednesday, January 16, 2013

प्रीति के पिता भीम सिंह गिरफ्तार


 बहुचर्चित प्रीति हत्या कांड में पुलिस ने प्रीति के पिता भीम सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। रविवार शाम पुलिस लाइंस में प्रेस कांफ्रेंस में एसएसपी के सत्यनारायण ने भीम सिंह को मीडिया के सामने पेश किया। भीम सिंह ने बताया कि उसने ही अपनी बेटी प्रीति की हत्या की है। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी प्रीति के बुढ़ाना गेट निवासी साकिब से संबंध थे। इसके कारण उनकी समाज और रिशतेदारों में बहुत बदनामी हो रही थी। उसने प्रीति को कई बार समझाया था कि वह साकिब से न मिला करे। लेकिन उसने उनकी बात मानने से इनकार कर दिया था। इसी बात को लेकर 10 जनवरी की रात उनके घर बहुत हंगामा हुआ था। 

भीम सिंह के अनुसार उनकी पत्नी और बड़ी बेटी नेहा भी प्रीति का साथ देती थी। उनकी बड़ी बेटी नेहा ने लव मैरिज की है और वह अपने पति के साथ उनके मकान की नीचले हिस्से में रहती हैं। रात को झगड़े के दौरान नेहा द्वारा प्रीति का साथ देने पर उन्होने उससे पूरी जिंदगी ऊपर के हिस्से में नहीं आने की हिदायत भी दे दी थी। भीम सिंह ने बताया कि उनकी पूरी कोशिश के बावजूद प्रीति और साकिब का मिलना जारी रहा और समाज में उनकी छीछालेदर बढ़ने लगी। इससे आजिज आकर उन्होने शुक्रवार सुबह प्रीति का काम तमाम करने का मन बना लिया। सुबह जब प्रीति अपने बिस्तर पर सो रही थी, तो उन्होने उसका मुंह पहले हाथ से और फिर तकिए से दबा कर हत्या कर दी। हत्या को हादसे में तब्दील करने के लिए उन्होने प्रीति के शव को बाथ टब में डाल दिया था। 

गौरतलब है कि भीम सिंह एक ऑइल कंपनी में सीनियर इंजिनियर हैं। आजकल वह अहमदाबाद में तैनात हैं। उनकी पत्नी शशिबाला टीचर हैं। शुक्रवार को प्रीति का शव बाथ टब में पड़ा देख कर बहन नेहा ने अपनी मां और प्रेमी साकिब को फोन कर बुलाया था। शशीबाला ने पुलिस में अपने पति के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। पुलिस तभी से भीम सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी। शक के आधार पर पुलिस ने साकिब को भी हिरासत में ले लिया था। आज शशिबाला को भी थाने बुला कर पूछताछ की गई। पहले तो भीम सिंह हत्या से इनकार करता रहे। उनका कहना था कि प्रीति की मौत एक दुर्घटना है। लेकिन पुलिस की पूछताछ के आगे वह ठहर नही पाए और अपना जुर्म कबूल कर लिया। 
मिली जानकारी के मुताबिक एक ऑइल कंपनी में सीनियर इंजीनियर के पद पर काम करने वाले भीम सिंह ने प्रेम संबंधों के चलते बेटी की हत्या की बात कही है। उन्होंने यह भी कहा है कि उन्हें इस हत्या का अफसोस नहीं है। गौरतलब है कि दो दिन पहले प्रीति की हत्या के ठीक बाद से ही प्रीति की मां और बहन ने यह आरोप लगाना शुरू कर दिया था कि यह हत्या खुद घर के मुखिया और लड़की के पिता भीम सिंह ने की है। घटनास्थल पर सबसे पहले पहुंचने वाले प्रीति के एक दोस्त ने भी यही बात कही थी। मगर, खुद भीम सिंह इसे हादसा बता रहे थे।

No comments:

Post a Comment