Tuesday, January 6, 2015

इस्लाम कबूल करने के फैसले पर अड़े


'धर्म परिवर्तन' और 'घर वापसी' पर चल रही रार के बीच मेरठ से एक नया मामला सामना आया है। थाना दौराला के जमालपुर मोगा गांव के दस बाल्मीकि परिवार के लोग जिला प्रशासन के आश्वासन के बावजूद 26 जनवरी तक मांग पूरी न होने पर इस्लाम कबूल करने के फैसले पर अड़े हैं। आरोप है कि बागपत के बालैनी स्थित बाल्मीकि आश्रम में उन्हें पूजा की अनुमति नहीं जा रही है।
बता दें कि गांव के दस परिवारों के करीब 60 लोगों ने पूजा से रोकने पर आहत होकर मुसलमान बनने की चेतावनी दी थी। उनका आरोप था कि बालैनी मंदिर के महंत और उनके दबंग साथी उन्हें पूजा की अनुमति नहीं दे रहे हैं। इसके लिए ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री समेत कई जगह शिकायती पत्र भेजा था। ग्रामीणों के इस्लाम कबूलने के फैसले से बीजेपी में बेचैनी है और सोमवार को उसके नेता गांव पहुंचकर लोगों से मिले। उन्होने धर्मांतरण के फैसले को टालने की अपील की।  मेरठ के डीएम पंकज यादव ने बताया कि उन्होंने शिकायती पत्र मिलने के बाद एसएसपी और एडीएम को कार्रवाई के लिए कहा था। उधर, बागपत के एएसपी विद्यासागर मिश्र ने बताया कि तीन महीने पहले वाल्मीकि जयंती पर मेरठ के लोगों ने रथयात्रा की इजाजत मांगी थी, जो नहीं दी गई। लेकिन पूजा-अर्चना से रोकने का आरोप निराधार है।
उधर, बागपत में पांच साल पहले बड़ौत के शीशपाल का धर्मांतरण कराने वाले दो लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। विश्व हिंदू परिषद ने सोमवार को शीशपाल की घर वापसी कराई है।

Sunday, January 4, 2015

मेरठ के प्रभारी मंत्री आजम खां ज्यादा खतरनाक

उत्तर प्रदेश नव निर्माण सेना के कार्यकर्ता 11 जनवरी को मेरठ कमिश्नरी से दिल्ली स्थित पीएम निवास तक पैदल मार्च करेंगे। रोहटा में जनसंवाद रैली के दौरान सेना के अध्यक्ष अमित जानी ने कहा कि नाथूराम गोडसे से प्रदेश के कबीना व मेरठ के प्रभारी मंत्री आजम खां ज्यादा खतरनाक हैं। तालिबानी विचारधारा के आजम खां के मेरठ का प्रभारी मंत्री रहते मेरठ में नाथूराम की प्रतिमा की क्या आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि उनकी सेना को मेरठ में नाथूराम की प्रतिमा और आजम खां दोनों से परहेज है।

उत्तर प्रदेश नव निर्माण सेना ने रविवार को रोहटा में जनसंवाद रैली का अयोजन किया था। रैली में सेना के अध्यक्ष अमित जानी ने कहा कि देश के नेता दोहरी नीति अपना रहे हैं। एक ओर वे महात्मा गांधी को नमन करते हैं और दूसरी ओर वे गांधी जी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को महिमामंडित व उनकी मूर्ति की स्थापना करने की घोषणा करने वालों के खिलाफ कुछ नहीं बोलते हैं। अमित ने रैली में घोषणा की कि 11 जनवरी को सेना के कार्यकर्ता दिल्ली के लिए मेरठ कमिश्नरी से पैदल मार्च करेंगे। प्रदेश के कबीना मंत्री आजम खां पर हमला करते हुए कहा कि वे नाथूराम गोडसे से भी ज्यादा खतरनाक हैं।
गोडसे ने तो महात्मा गांधी की हत्या की थी, लेकिन आजम खां ने तो गांधी के विचारों की हत्या की है। अमित जानी ने आजम खां को तालिबानी विचारधारा का समर्थक बताते हुए कहा कि आज उनके प्रभारी मंत्री होने की वजह से मेरठ 3 वर्षों में 30 साल पीछे पहुंच गया है। जानी ने कहा कि मेरठ की जनता नाथूराम गोडसे और आजम खां दोनों को नही चाहती है। इसलिए वे गोडसे की मूर्ति मेरठ में नहीं लगने देंगे। साथ ही उन्होंने आजम हटाओ मेरठ बचाओ अभियान की शुरूआत करने की घोषणा की।

Thursday, January 1, 2015

शुभकामनाएं

साथियों ,

मेरी और मेरी धर्म-पत्नी की ओर से आपको तथा आपके परिवार को नव वर्ष 2015 की हार्दिक शुभकामनाएं । 

Tuesday, December 30, 2014

घने कोहरे के कारण सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मौत

दिल्ली-देहरादून नैशनल हाइवे पर रविवार रात घाट गांव के पास घने कोहरे के कारण सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर हाइवे पर जाम लगा दिया। अधिकारियों के आश्वासन पर करीब ढाई घंटे बाद जाम खुल पाया। सोमवार सुबह ग्रामीणें ने फिर से कुछ समय के लिए हाइवे पर जाम लगाया। उसके बाद पोस्टमॉर्टम में हो रही देरी को लेकर ग्रामीण परिजन फिर उग्र हो गए। उन्होंने जमकर हंगामा किया।
जीतू, रोहताश और सुनील रविवार रात करीब आठ बजे जुगाड़ पर बैठ कर अपने गांव लौट रहे थे। घाट गांव के मोड़ के पास दिल्ली की ओर से आ रही ऑल्टो कार ने जुगाड़ में टक्कर मार दी। जुगाड़ के ड्राइवर समेत 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल में डॉक्टरों ने जीतू, रोहताश और सुनील को डेड घोषित कर दिया। कार चालक कार छोड़ कर फरार हो गया।

घटना की खबर लगते ही आक्रोशित गांव वालों ने हाइवे पर जाम लगा दिया। वे मरने वालों के परिजनों को 20-20 लाख रुपए मुआवजा दिए जाने की मांग कर रहे थे। एसपी सिटी ने गांववालों को भरोसा दिलाया कि सोमवार की सुबह कार्यालय खुलने पर तहसील के अधिकारी मुआवजे के लिए मृतकों के परिजनों से मिलेंगे। इस आश्वासन पर ग्रामीणें ने 2.5 घंटे से चल रहा जाम खोल दिया।

Monday, December 29, 2014

इंटरमीडिएट तक के सभी स्कूलों को 1 जनवरी तक बंद रखने का आदेश

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और सूबे के अन्य हिस्सों में कोहरे और ठंड ने आम जनजीवन की रफ्तार पर पूरी तरह से ब्रेक लगा दिया है। सर्दी और शीतलहर के कारण राजधानी में इंटरमीडिएट तक के स्कूलों को एक जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान तापमान में और कमी आने का अनुमान जताया है। 
राज्य में मौसम विभाग के निदेशक जे.पी. गुप्ता ने बताया कि दिन में शीतलहर और सर्दी का असर जारी रहेगा। पूर्वांचल, बुंदेलखंड और पश्चिमी उप्र सहित सभी हिस्सों में शीतलहर का असर दिखाई देगा। गुप्ता के मुताबिक, सोमवार को न्यूनतम और अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जाएगी। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से पूरा उप्र सर्द हवाओं की चपेट में है। 

मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान सोमवार को पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किए जाने का अनुमान है। राजधानी लखनऊ के अलावा सोमवार को वाराणसी का न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री, इलाहाबाद का पांच डिग्री सेल्सियस, कानपुर का 5.3 डिग्री सेल्सियस और इलाहाबाद का 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 
इधर, शीतलहर की वजह से रेल सेवाओं पर बुरा असर पड़ा है। लखनऊ और कानपुर से होकर दिल्ली आने-जाने वाली लगभग एक दर्जन रेलगाड़ियों पर इसका असर देखा गया है। कई रेलगाड़ियां अपने नियत समय से 10 घंटे से अधिक की देरी से चल रही हैं। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि शीतलहर की वजह से दर्जनभर रेलगाड़ियां अपने नियत समय से देरी से चल रही हैं। 
इस बीच, लखनऊ के जिलाधिकारी राजशेखर ने इंटरमीडिएट तक के सभी स्कूलों को 1 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। पहले विद्यालयों को 28 दिसम्बर तक बंद रखने का आदेश दिया गया था।

गोडसे की प्रतिमा की स्थापना 30 जनवरी को ही

30 जनवरी को मेरठ समेत देश में तीन जगहों पर गोडसे की प्रतिमा की स्थापना पर अड़े हिंदू महसभा के पदाधिकारियों ने रविवार को यहां कहा कि अगर इसके लिए उन्हें जेल भी जाना पड़ा तो वे तैयार हैं। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी के खिलाफ कड़े तेवर दिखाते हुए उनसे गोडसे पर बयान के लिए सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की। ऐसा न करने पर यूपी के आगामी विधानसभा चुनाव में बाजपेयी को सबक सिखाने का ऐलान किया।
शारदा रोड स्थित हिंदू महासभा के कार्यालय पहुंचे महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र प्रकाश कौशिक, यूपी के महासचिव नवीन त्यागी और राष्टीय प्रवक्ता राकेश रंजन ने कहा कि मेरठ ऑफिस में जिस स्थान पर भूमि पूजन किया जा चुका है, उसी जगह 30 जनवरी को नाथूराम गोडसे की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। पुलिस की ओर से उनके राष्ट्रीय महासचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और 15 कार्याकर्ताओं को मुचलका पाबंद करने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि चाहे उन्हें जेल ही क्यों न जाना पड़े लेकिन मूर्ति की स्थापना 30 जनवरी को ही की जाएगी।
बीजेपी पर निशाना साधते हुए कौशिक ने कहा कि ये वही पार्टी है जो अपने शासनकाल में मेरठ से कमेले नहीं बद करा पाई थी। उन्होंने कहा कि अगर बाजपेयी अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगेंगे तो 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव में वे यूपी के महासचिव नवीन त्यागी को उनके खिलाफ उतारेंगे। हिंदू महासभा की केंद्रीय कार्यकारिणी के सदस्य अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि लक्ष्मीकांत के पिता खुद आजीवन हिंदु महासभा से जुड़े रहे।

हिंदू महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री मदन ने फोन पर बताया कि मेरठ के अलावा सीतापुर और अंबाला (हरियाणा) के कार्यालयों में भी 30 जनवरी को नाथूराम गोडसे की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। अंबाला में नाथूराम गोडसे को फांसी दी गई थी, इसलिए अंबाला को चुना गया है। तीनों मूर्तियां जयपुर से बनवाई गई है। हर मूर्ति की कीमत 80 हजार से 1 लाख के बीच है। इनकी उंचाई 4 से 5 फीट के बीच है। ये मूर्तियां सफेद संगमरमर की बनवाई गई है। एक प्रतिमा को दिल्ली में रखा गया है, जबकि दो प्रतिमाएं अन्य स्थानों पर रखी गई हैं। मदन के अनुसार 2015 में महासभा की योजना देश के अपने अन्य कार्यालायों में नाथूराम गोडसे की प्रतिमा लगवाने का है। मुजफ्फरनगर में फरवरी में भूमि पूजन किया जाएगा।

Friday, December 26, 2014

शारदा रोड स्थित एक मंदिर के पास गोडसे की मूर्ति

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथुराम गोडसे का हिन्दू महासभा मंदिर बनाने जा रही है। अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने मेरठ में मंदिर निर्माण के लिए एक अनुष्ठान का भी आयोजन किया था। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं। शारदा रोड स्थित एक मंदिर के पास गोडसे की मूर्ति लगाने के लिए बुधवार को भूमि पूजा गई।
इस मौके पर अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के महासचिव आचार्य मदन ने गोडसे की तारीफ की। गोडसे को इन्होंने असली देशभक्त करार दिया। इन्होंने कश्मीर में अनुच्छेद 370 और राम मंदिर पर मोदी सरकार के रवैये की आलोचना भी की।
इस मौके पर महासभा के सदस्यों ने धर्मांतरण समारोह आयोजन करने का भी ऐलान किया। एडीएम नवनीत सिंह चहल ने मामले की गंभीरता को लेते हुए गुरुवार को जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि जिस जगह पर भूमि पूजन करने का आरोप है हम वहां जाकर जांच करेंगे। इन्होंने कहा कि मुकदमा दर्ज हो गया है और किसी के खिलाफ दोष साबित होता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नवनीत ने कहा कि जिला प्रशासन ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया है।
एसएसपी ओंकार सिंह ने कहा कि यह बहुत आपत्तिजनक और गंभीर मसला है। इन्होंने कहा कि स्थानीय खुफिया विभाग को जांच कर रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है। सिंह ने कहा कि यदि रिपोर्ट में आरोप साबित होते हैं तो हम सख्त कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा किसी को भी कानून-व्यवस्था पर चोट पहुंचाने की अनुमति नहीं होगी।