Tuesday, June 30, 2009

दूल्हे का अपने दोस्तों के साथ बियर पीना दुलहन को इतना नागवार गुजरा कि उसने शादी करने से ही इनकार कर दिया।

शादी की खुशी में दूल्हे का अपने दोस्तों के साथ बियर पीना दुलहन को इतना नागवार गुजरा कि उसने शादी करने से ही इनकार कर दिया। यहीं नहीं, बाद में विवाद होने पर दुलहन ने दूल्हे समेत वर पक्ष के चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी। पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है। रविवार को लाजपत नगर में रहने वाले विनोद कुमार की बेटी की शादी शालीमार गार्डन में रहने वाले मनोज के साथ होनी थी। रविवार को देर शाम को बरात दुलहन के घर पहुंची थी। बरात देर से आने पर वर और वधू पक्ष में कहासुनी भी हुई थी। अलबत्ता बाद में मामला शांत हो गया। बताया गया है कि इधर विवाह की पारंपरिक रस्में निभाई जा रही थीं, उधर मनोज के कुछ दोस्त उसके पास आए और बियर पीने की जिद करने लगे। दोस्तों के दबाव डालने पर मनोज ने बियर पी ली।
बताया गया है कि जैसे ही दुल्हन को दूल्हे के बियर पीने की सूचना मिली, वह तमतमाई हुई दूल्हे के पास पहुंची। पहले तो उसने मनोज को खूब खरी-खोटी सुनाई और फिर उसके साथ शादी करने से भी इनकार कर दिया। इस पर दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक हुई। बाद में दुलहन की ओर से साहिबाबाद में मनोज, उसकी मां शारदा और दोनों भाइयों दीपक और रमेश के खिलाफ दहेज मांगने की शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

Sunday, June 28, 2009

चौधरी चरणसिंह यूनिवर्सिटी ने कराए हॉस्टल खाली

सीसीएस यूनिवर्सिटी के हॉस्टल खाली कराने को लेकर छात्रों और यूनिवर्सिटी मैनिजमंट के बीच चल रही रस्साकशी में यूनिवर्सिटी ने बाजी मार ली है। गुरुवार को भारी सुरक्षाबलों की मौजूदगी में सभी हॉस्टलों को खाली करा लिया गया। इस दौरान जो छात्र कमरों में नहीं थे, उनका सामान बाहर निकाल कर कमरा सील कर दिया गया। यूनिवर्सिटी को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। भारी फोर्स की मौजूदगी में छात्र विरोध का साहस नहीं जुटा पाए। यूनिवर्सिटी प्रशासन के 15 जून तक स्टूडंट्स को हॉस्टल खाली करने के आदेश पर दोनों पक्षों के बीच ठन गई थी। एक ओर यूनिवर्सिटी हर हाल में हॉस्टल खाली कराने पर अड़ी थी, वहीं छात्र इसका विरोध कर रहे थे। स्टूडंट्स इस आदेश के विरोध में वीसी आवास के बाहर धरने पर बैठ गए थे। कुछ छात्रों ने आदेश को गैरकानूनी बताते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट की शरण ली थी। राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी वीसी से बात कर छात्रों को बाहर किए जाने पर विरोध जताया था। इस बारे में वीसी का कहना था कि यह प्रक्रिया बाहरी छात्रों को हॉस्टल से निकालने के लिए जरूरी है। एक छात्रा राजबाला की ओर से हाई कोर्ट में दाखिल याचिका पर कोर्ट का आदेश आने के बाद से ही लगने लगा था कि किसी भी वक्त प्रशासन हॉस्टल खाली करा सकता है। कोर्ट ने अवैध छात्रों को हॉस्टल से हटाने के निर्देश दिए थे। बुधवार रात यूनिवर्सिटी में टीचर्स की बैठक में सर्वसम्मति से हॉस्टल खाली कराने का निर्णय लिया गया।

Tuesday, June 23, 2009

ट्रेन के आगे छलांग लगा दी।

परिजनों के साथ चल रही पारिवारिक कलह से परेशान एक दंपती ने 7 साल के बच्चे के साथ नटेपुरम फाटक के पास ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। दंपती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस को घटनास्थल से एक स्यूसाइड नोट मिला है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक न्यू मोहनपुरी निवासी 35 वर्षीय अनिल राय की मेन रोड पर लक्ष्मी मैटेरियल के नाम से दुकान थी। उसका भाई भी दुकान पर बैठा करता था। अनिल की भाई से नहीं पटती थी। इससे अनिल व उसकी पत्नी संजना बहुत परेशान रहते थे। रोज-रोज की कलह से आजिज आकर उन्होंने सोमवार की शाम स्यूसाइड करने का इरादा किया। रात को दंपती ने अपने 7 साल के बेटे प्रत्यांशु को साथ लिया और मोटरसाइकल पर नटेपुरम फाटक पहुंचे। जैसे ही अमृतसर एक्सप्रेस वहां पहुंची, अनिल परिवार समेत उसके आगे कूद गया। ट्रेन की चपेट मे आकर अनिल और संजना के चिथड़े उड़ गए लेकिन भाग्यवश प्रत्याशु बच गया। हालांकि वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पास के अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। पुलिस को घटनास्थल के पास अनिल की हैंडराइटिंग में सुसाइड नोट मिला है। उसमें उसने अपनी मौत के लिए छोटे भाई, बहन और मां को जिम्मेदार बताया है। बताया जाता है कि अनिल के पिता वीर सिंह की 16 साल पहले मौत हो गई थी। तभी से अनिल पर पूरे घर का भार था, लेकिन उसका भाई व बहन उसकी मां को उसके खिलाफ भड़काया करते थे। इससे अनिल परेशान रहता था। इसके अलावा हाल ही में व्यापार मे हुए नुकसान ने उसकी परेशानी को और बढ़ा दिया था।

Sunday, June 21, 2009

आग से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो बुरी तरह झुलस गए।

दिल्ली-मेरठ नेशनल हाई वे पर सुबह लगभग 5 बजे मोहिउद्दीनपुर के पास एक कार के पेड़ से टकराने पर उस में आग लग गई। आग से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो बुरी तरह झुलस गए। मालवीय नगर में रहने वाले ये सभी लोग मारुति 800 कार से मसूरी घूमने गए थे और हरिद्वार में स्नान कर दिल्ली वापस लौट रहे थे। आग लगने से योगेंद्र पाल(47), सौरभ(20) और गौरव(22) बुरी तरह झुलस गए। उन्हें तुरंत मोदीनगर के जीवन नर्सिंग होम में लाया गया जहां सौरभ ने दम तोड़ दिया और योगेंद्र पाल और गौरव को दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया।

Friday, June 19, 2009

हिंसक संघर्ष और फिर शहर के कुछ हिस्सों में मचे बवाल के सिलसिले में चार थाना क्षेत्रों में लगाए गए कर्फ्यू में ढील

पॉर्किंग को लेकर मंगलवार को दो पक्षों के बीच हुए हिंसक संघर्ष और फिर शहर के कुछ हिस्सों में मचे बवाल के सिलसिले में चार थाना क्षेत्रों में लगाए गए कर्फ्यू में गुरुवार सुबह नौ बजे से बारह बजे तक तीन घंटे की ढील दी गई। इस मामले में करीब 50 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी सिटी राकेश जोली ने गुरुवार को यहां बताया कि हिंसक संघर्ष के मामले में एक पक्ष की रिपोर्ट के आधार पर नौ नामजद लोगों सहित करीब पचास लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। सुबह कर्फ्यू में तीन घंटे की ढील इसलिए दी गई ताकि लोग अपने जरूरी काम निपटा सकें और रोजमर्रा की वस्तुओं की खरीददारी कर सकें।

गौरतलब है कि मंगलवार की रात रोहटा फाटक पर स्टेशन के समीप एक दुकान के सामने गाड़ी पार्क करने को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद इतना बढ़ा कि पुलिस को स्थिति नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। लेकिन कुछ ही देर बाद शहर के कुछ हिस्सों में एक पक्ष के लोगों ने यातायात जाम करते हुए प्रदर्शन, तोड़फोड और पथराव शुरू कर दिया। इस बीच दूसरे पक्ष के लोग भी सड़कों पर आ गए। अंतत: प्रशासन को मेरठ के चार थाना क्षेत्रों कोतवाली, ब्रहमपुरी, लिसाड़ी गेट और देहली गेट में कर्फ्यू लगाना पड़ा।