Sunday, June 21, 2009

आग से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो बुरी तरह झुलस गए।

दिल्ली-मेरठ नेशनल हाई वे पर सुबह लगभग 5 बजे मोहिउद्दीनपुर के पास एक कार के पेड़ से टकराने पर उस में आग लग गई। आग से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो बुरी तरह झुलस गए। मालवीय नगर में रहने वाले ये सभी लोग मारुति 800 कार से मसूरी घूमने गए थे और हरिद्वार में स्नान कर दिल्ली वापस लौट रहे थे। आग लगने से योगेंद्र पाल(47), सौरभ(20) और गौरव(22) बुरी तरह झुलस गए। उन्हें तुरंत मोदीनगर के जीवन नर्सिंग होम में लाया गया जहां सौरभ ने दम तोड़ दिया और योगेंद्र पाल और गौरव को दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया।

No comments:

Post a Comment