Sunday, June 28, 2009

चौधरी चरणसिंह यूनिवर्सिटी ने कराए हॉस्टल खाली

सीसीएस यूनिवर्सिटी के हॉस्टल खाली कराने को लेकर छात्रों और यूनिवर्सिटी मैनिजमंट के बीच चल रही रस्साकशी में यूनिवर्सिटी ने बाजी मार ली है। गुरुवार को भारी सुरक्षाबलों की मौजूदगी में सभी हॉस्टलों को खाली करा लिया गया। इस दौरान जो छात्र कमरों में नहीं थे, उनका सामान बाहर निकाल कर कमरा सील कर दिया गया। यूनिवर्सिटी को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। भारी फोर्स की मौजूदगी में छात्र विरोध का साहस नहीं जुटा पाए। यूनिवर्सिटी प्रशासन के 15 जून तक स्टूडंट्स को हॉस्टल खाली करने के आदेश पर दोनों पक्षों के बीच ठन गई थी। एक ओर यूनिवर्सिटी हर हाल में हॉस्टल खाली कराने पर अड़ी थी, वहीं छात्र इसका विरोध कर रहे थे। स्टूडंट्स इस आदेश के विरोध में वीसी आवास के बाहर धरने पर बैठ गए थे। कुछ छात्रों ने आदेश को गैरकानूनी बताते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट की शरण ली थी। राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी वीसी से बात कर छात्रों को बाहर किए जाने पर विरोध जताया था। इस बारे में वीसी का कहना था कि यह प्रक्रिया बाहरी छात्रों को हॉस्टल से निकालने के लिए जरूरी है। एक छात्रा राजबाला की ओर से हाई कोर्ट में दाखिल याचिका पर कोर्ट का आदेश आने के बाद से ही लगने लगा था कि किसी भी वक्त प्रशासन हॉस्टल खाली करा सकता है। कोर्ट ने अवैध छात्रों को हॉस्टल से हटाने के निर्देश दिए थे। बुधवार रात यूनिवर्सिटी में टीचर्स की बैठक में सर्वसम्मति से हॉस्टल खाली कराने का निर्णय लिया गया।

No comments:

Post a Comment