Tuesday, June 23, 2009

ट्रेन के आगे छलांग लगा दी।

परिजनों के साथ चल रही पारिवारिक कलह से परेशान एक दंपती ने 7 साल के बच्चे के साथ नटेपुरम फाटक के पास ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। दंपती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस को घटनास्थल से एक स्यूसाइड नोट मिला है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक न्यू मोहनपुरी निवासी 35 वर्षीय अनिल राय की मेन रोड पर लक्ष्मी मैटेरियल के नाम से दुकान थी। उसका भाई भी दुकान पर बैठा करता था। अनिल की भाई से नहीं पटती थी। इससे अनिल व उसकी पत्नी संजना बहुत परेशान रहते थे। रोज-रोज की कलह से आजिज आकर उन्होंने सोमवार की शाम स्यूसाइड करने का इरादा किया। रात को दंपती ने अपने 7 साल के बेटे प्रत्यांशु को साथ लिया और मोटरसाइकल पर नटेपुरम फाटक पहुंचे। जैसे ही अमृतसर एक्सप्रेस वहां पहुंची, अनिल परिवार समेत उसके आगे कूद गया। ट्रेन की चपेट मे आकर अनिल और संजना के चिथड़े उड़ गए लेकिन भाग्यवश प्रत्याशु बच गया। हालांकि वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पास के अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। पुलिस को घटनास्थल के पास अनिल की हैंडराइटिंग में सुसाइड नोट मिला है। उसमें उसने अपनी मौत के लिए छोटे भाई, बहन और मां को जिम्मेदार बताया है। बताया जाता है कि अनिल के पिता वीर सिंह की 16 साल पहले मौत हो गई थी। तभी से अनिल पर पूरे घर का भार था, लेकिन उसका भाई व बहन उसकी मां को उसके खिलाफ भड़काया करते थे। इससे अनिल परेशान रहता था। इसके अलावा हाल ही में व्यापार मे हुए नुकसान ने उसकी परेशानी को और बढ़ा दिया था।

No comments:

Post a Comment