दुल्हैरा पैठ में मंगलवार की शाम एक युवक की सरे बाजार हत्या की गाज 12 पुलिसकर्मियों पर गिरी है। इस मामले में डीआईजी ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। ड्यूटी पर लापरवाही बरतने के आरोप में पल्लव पुरम चौकी पर तैनात थाना प्रभारी समेत 12 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। डीआईजी एमके बाल का कहना है कि जिस तरह से हत्यारों ने हत्याकांड को अंजाम दिया, उससे तो यही लगता है कि उनके मन में पुलिस का कोई डर नहीं है। ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। गौरतलब है कि मंगलवार की शाम दुल्हैड़ा निवासी राजे उर्फ भुजंगी अपने भाई के साथ अपनी स्कॉर्पियो कार से जा रहा था, उसी समय एक मारुति जेन ने उसे ओवरटेक कर रोक लिया। उसमें से उतरे एक युवक ने स्कॉर्पियो की बोनट पर खड़े होकर फिल्मी स्टाइल में अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। कार में पहले से बैठे विक्की नामक युवक ने भी अंदर से राजे को निशान बनाते हए गोलियां दागीं। राजे की मौके पर ही मौत हो गई। नृशंस तरीके से हत्या के बाद हत्यारे आराम से हवा मे हथियार लहराते हुये फरार हो गए थे। घटना की सूचना मिलते ही डीआईजी मौके पर पहुंचे। डीआईजी ने देर रात पल्लव पुरम चौकी में तैनात 12 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया।
No comments:
Post a Comment