Sunday, October 4, 2009

मुजफ्फरनगर में शादीशुदा एनआरआई ने धोखाधड़ी कर दिल्ली के एक होटल में ऑफिसर लेवल पर कार्यरत एक युवती को अपने प्यार के जाल में फंसाकर शादी रचा ली।

मुजफ्फरनगर में शादीशुदा एनआरआई ने धोखाधड़ी कर दिल्ली के एक होटल में ऑफिसर लेवल पर कार्यरत एक युवती को अपने प्यार के जाल में फंसाकर शादी रचा ली। शादी से पहले एनआरआई का कहना था कि वह कनाडा में कंस्ट्रक्शन कंपनी चलाता है, जबकि हकीकत में वह वहां टैक्सी ड्राइवर था। जिले के सिखैडा थाने की पुलिस ने युवती की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने धोखेबाज एनआरआई का पासपोर्ट भी जब्त कर लिया है। दिल्ली के पार्क शेरेटन होटल में इग्जेक्युटिव ऑफिसर के पद पर कार्यरत जसविंदर कौर मूल रूप से मुजफ्फरनगर के गांव मिर्जा टिल्ला की निवासी है। एयर होस्टेस की ट्रेनिंग के बाद उसे एक एयरलाइंस कंपनी मे काम मिल गया था। बाद में उसने बेहतर पोस्ट पर होटल पार्क शेरेटन में जॉइन किया। उसकी एनआरआई बलदेव सिंह से 2 मार्च 2007 को शादी हुई थी। मुजफ्फर नगर के थाना सिखैड़ा मे दी गई तहरीर के अनुसार युवती का परिवार जनवरी 2007 में एक शादी में शरीक होने पंजाब गया था। वहीं 16 साल से कनाडा में रह रहे बलदेव सिंह से उसके रिश्ते की बात शुरू हुई। युवती के परिवार को बताया गया कि श्रीगंगानगर निवासी बलदेव सिंह अविवाहित है और उसकी कनाडा में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी है। इसके अलावा उसका 200 एकड़ का फार्म हाउस भी है। रिश्ता पक्का होने पर 2 मार्च को उनकी शादी हो गई। महीने भर श्रीगंगानगर में रहने के बाद बलदेव वापस कनाडा चला गया। दिसंबर 2007 को उसके वापस आने पर जब जसविंदर ने उसके साथ कनाडा चलने की बात कही तो उसका व्यवहार बदल गया। जसविंदर के अनुसार बलदेव उसे यातनाएं देने के बाद उसके पिता के पास उसके गांव छोड़ गया। इसके बाद जसविंदर ने बलदेव के संबंध मे जानकारी जुटाना शुरू किया। सच्चाई का पता लगने पर उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई। बलदेव पहले से शादीशुदा है और उसकी आठ साल की बच्ची भी है। वह अपनी पहली पत्नी व बेटी को पहले ही छोड़ चुका है। कनाडा मे उसकी कोई कंस्ट्रक्शन कंपनी नहीं है। वह वहां टैक्सी चलाता है। जसविंदर की तहरीर पर बलदेव और उसके परिजनों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जसविंदर ने एसएसपी से भी मिलकर बलदेव की शिकायत और उसे गिरफ्तार करने की मांग की है। पुलिस ने बलदेव का पासपोर्ट जब्त करने की कार्रवाई भी शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment