संजय कॉलोनी नगर अर्थला कॉलोनी में रहने वाली एमबीए की स्टूडेंट ने अपने ही पिता पर रेप का आरोप लगाया है। इस संबंध में दी गई तहरीर के मुताबिक आरोपी कई साल से बेटी से रेप कर रहा था। लड़की का कहना है कि इसमें उसकी मां की भी शह थी। पुलिस ने स्टूडंट के मां-बाप को हिरासत में ले लिया है। एसपी सिटी राहुल यादवेंदु ने बताया कि स्टूडेंट का मेडिकल कराया गया है। रिपोर्ट आने और परिवार के बाकी लोगों के बयान दर्ज होने के बाद कार्रवाई की जाएगी। अर्थला कॉलोनी में रहने वाले रियाज की बेटी महबूबा (दोनों नाम परिवतिर्त) ने गुरुवार को एसपी सिटी से मिलकर अपने पिता पर रेप का आरोप लगाया। बागपत के एक इंस्टिट्यूट से एमबीए कर रही महबूबा का आरोप है कि उसे जान से मारने की धमकी देकर उसका पिता उससे कई साल से रेप कर रहा है। इसकी जानकारी उसकी मां को भी है। उसने आशंका जताई कि उसका पिता उसकी छोटी बहन से भी गलत हरकत कर सकता है। एसपी सिटी ने इस पूरे मामले की जांच एएसपी हैप्पी गुप्तन को सौंप दी है। एएसपी ने तहरीर लेने के बाद आरोपी पिता और मां को गिरफ्तार कर लिया है।
Thursday, September 24, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment