Thursday, September 10, 2009

थाने के पास सरेआम हुई इस हत्या से पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान

कोतवाली के पास पुलिस के सामने सोमवार की सुबह 22 साल के युवक को चाकू घोंपकर मौत के घाट उतार दिया गया। थाने के पास सरेआम हुई इस हत्या से पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लग गया है। बताया जाता है कि युवक को चाकू गोदने के बाद हत्यारे पुलिस वालों के सामने चाकू लहराते हुए फरार हो गया। हत्या के मामले में कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में आजाद, सत्यवीर, रवि और उदयवीर को नामजद कराया है। बाद में पुलिस ने आजाद और रवि को हिरासत में ले लिया है। उधर ड्यूटी पर लापरवाही बरतने के आरोप में एसएसपी अखिल कुमार ने एक सब इंस्पेक्टर और एक दीवान समेत चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है । स्थानीय कोतवाली के सामने रेलवे रोड़ पर शहीद मेजर आशा राम त्यागी की प्रतिमा के पास सुबह के समय स्कूल जाने वाले बच्चों और बस यात्रियों की खासी चहल-पहल रहती है। ब्रह्मापुरी मोहल्ले के अमित शर्मा के मुताबिक सोमवार की सुबह लगभग 10.30 बजे वह और उसका छोटा भाई पवन शर्मा ड्यूटी जाने के लिए कोतवाली की सामने बस के इंतजार में खड़े थे। इसी दौरान भूपेंद्र पुरी का आजाद, उसके पिता सत्यवीर, रवि और उदयवीर वहां आए। उन्होंने पवन से पैसे मांगे। इनकार करने पर उन्होंने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। भागने पर बदमाशों ने उसे पुलिस के सामने ही दबोचकर चाकू से गोद दिया और हवा में चाकू लहराते हुए फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल पवन को एक नर्सिन्ग होम ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे तुरंत मेरठ के लिए रेफर कर दिया, लेकिन उसने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया। अमित ने अपने भाई पवन की हत्या के मामले में कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई।

No comments:

Post a Comment