हाई कोर्ट बेंच के मुद्दे पर पिछले 27 साल से आंदोलन कर रहे वेस्टर्न यूपी के वकील इस मांग को लेकर फिर एकजुट हो गए हैं। केंद्रीय संघर्ष समिति के पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार से वेस्टर्न यूपी की सभी जिला अदालतों में कामकाज ठप हो जाएगा। शुरुआत के 2 दिन कोर्ट, कलक्ट्रेट और तहसीलों में हड़ताल कर बेंच की मांग की जाएगी, जबकि गुरुवार को वेस्टर्न यूपी में चक्का जाम करके केंद्र और राज्य सरकार से उनकी मांग पर ध्यान देने की अपील की जाएगी। समिति के जिला संयोजक और डिस्ट्रिक्ट कोर्ट बार असोसिएशन के अध्यक्ष अंकुर नागर ने बताया कि बेंच की मांग को वेस्टर्न यूपी के लोगों से खूब समर्थन मिल रहा है। गौतमबुद्धनगर जिले में भी उद्योग व्यापार मंडल, ग्राम प्रधान संगठन, केमिस्ट असोसिएशन, नोएडा लोक मंच, बीजेपी, कांग्रेस, एसपी और बीएसपी ने बेंच की मांग का समर्थन किया है। गुरुवार के चक्का जाम के बाद पिछले 27 साल से वेस्टर्न यूपी की मांग को दबाते आ रहे सत्ताधारियों की आंखें खुल जाएंगी और उन्हें लोगों की मांग माननी पड़ेगी। उन्होंने दावा किया कि क्षेत्रीय विधायक सतबीर गुर्जर, होराम सिंह, वेदराम भाटी और सांसद सुरेंद्र नागर भी बेंच की मांग पर सहमत हैं। उन्होंने आश्वासन दिया है कि वे इस मामले को पार्टी सुप्रीमो के सामने उठाएंगे। शनिवार को मेरठ डिस्ट्रिक्ट कोर्ट बार असोसिएशन के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह धामा के नेतृत्व में बनी केंदीय संघर्ष समिति की सामान्य बैठक नोएडा में होगी और आंदोलन की भावी रणनीति पर चर्चा की जाएगी। उधर गुरुवार के चक्का जाम को सफल बनाने के लिए असोसिएशन अध्यक्ष अंकुर नागर और सेकेटरी संजीव वर्मा के नेतृत्व में वकीलों की 2 दर्जन टोलियों ने सोमवार को जिले के विभिन्न इलाकों में दौरा किया।
No comments:
Post a Comment