Thursday, September 3, 2009

उसकी पत्नी नौकरी नहीं छोड़ना चाहती

मेडिकल कॉलेज में चीफ केमिस्ट ने पत्नी से जुदा होने के गम में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जाता है कि उसकी पत्नी रुद्रप्रयाग में टीचर है। वह चाहता था कि पत्नी नौकरी छोड़कर उसके साथ ही रहे, लेकिन उसकी पत्नी नौकरी नहीं छोड़ना चाहती थी। इसी बात को लेकर वह बेहद परेशान रहता था। 50 वर्षीय घनश्याम पुत्र ललिता प्रसाद लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज मे चीफ केमिस्ट के पद पर तैनात था। इससे पहले वह मवाना में फार्मासिस्ट के पद पर काम कर रहा था। मूलरूप से वह रुद्र प्रयाग का रहने वाला था। फिलहाल वह मेडिकल कॉलेज कैंपस में रह रहा था। उसकी पत्नी अलका रुद्रप्रयाग के तिलवाड़ा गांव में टीचर है। पड़ोसियों का कहना है कि घनश्याम चाहता था कि उसकी पत्नी नौकरी छोड़कर उसके साथ रहे, लेकिन उसकी बीवी नौकरी नहीं छोड़ना चाहती थी। दस दिन पहले वह मेरठ आई थी। घनश्याम ने फिर उससे नौकरी छोड़ने का आग्रह किया, लेकिन उसने फिर साफ शब्दों में इनकार कर दिया। मंगलवार की सुबह रुद्रप्रयाग में रहने वाली घनश्याम की बहन ने उसे कम से कम 40 बार फोन मिलाया। फोन न मिलने पर उन्होंने मेडिकल कॉलेज में कार्यरत आरके बिष्ट को फोन किया बिष्ट अपने सहयोगी के साथ घनश्याम के क्वार्टर पर पहुंचे। दरवाजा खोलने पर अंदर का नजारा देखकर वह हैरान रह गए। उन्होंने देखा कि घनश्याम का शव पंखे से झूल रहा है।

No comments:

Post a Comment