हापुड़ के एसपी नेता कुरैशी हत्याकांड में शनिवार को कोर्ट में उनके समर्थकों ने अपर जनपद न्यायाधीश पर हथियार तान दिए। घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में वकील, जज व पुलिस मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने तीन हथियारबंद बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। व्यापारिक विवाद में तीन दिन पहले ही राष्ट्रीय जमीयत कुरैशी के अध्यक्ष व एसपी नेता शमशुद्दीन कुरैशी की हत्या हो गई थी। इस मामले में मृतक के भानजे अफजाल ने एसपी के पूर्व नगर अध्यक्ष हाजी याद इलाही कुरैशी, बीएसपी नेता हाजी असलम, मुस्तकीम, रितू, मास्टर रियाज व इकबाल तगड़ा को नामजद किया था। इन आरोपियों को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है। आरोपियों के शनिवार को हापुड़ कोर्ट में सरेंडर की सूचना पर कुरैशी के सैकड़ों समर्थक कोर्ट परिसर में जमा हो गए। इस दौरान हापुड़ व गढ़ के जजों की बैठक लेने गाजियाबाद से अपनी कार में आए अपर न्यायाधीश विशु चंद्र गुप्ता कचहरी पहुंचे। बताया जा रहा है कि कुरैशी के समर्थकों ने गाड़ी पर अपने हथियार तान दिए। जज गुप्ता ने गाड़ी से उतरकर अपना परिचय दिया। उन्होंने मामले की सूचना अन्य जजों को दी। अपर जिला जज पर हथियार ताने जाने की सूचना पर जजों और वकीलों में हड़कंप मच गया पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
No comments:
Post a Comment