दिल्ली-मेरठ नैशनल हाइवे पर मेरठ और मोदीनगर की सीमा पर बुधवार की सुबह लगभग 30 साल की एक महिला और नवजात शिशु की कार में ही प्रसव के दौरान मौत हो गई। गर्भवती महिला, संगीता गोयल अकेली ही कार चलाकर बिजनौर से दिल्ली जा रही थी। मोदीनगर पुलिस के मुताबिक, बुधवार की सुबह संगीता खुद गाड़ी चलाकर अपनी ससुराल बिजनौर से दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी में पति के वापस लौट रही थी। जब वह मोदीनगर की सीमा के बाहर कादराबाद के नजदीक पहुंची, तभी उसे लेबर पेन शुरू हो गया। उसने नोएडा में रहने वाली अपनी बहन विनीता को फोन करके अपनी हालत की जानकारी दी और वहीं साइड में गाड़ी पार्क करके उसके आने का इंतजार करने लगी। इस दौरान बिना किसी मेडिकल केयर के उसने सड़क किनारे अपनी कार में ही बच्ची को जन्म दे दिया। लेकिन किसी तरह की मेडिकल सुविधा न मिलने के कारण मां-बच्ची की हालत बिगड़ती चली गई और विनीता के वहां पहुंचने के पहले दोनों ने दम तोड़ दिए। मोदीनगर पुलिस के एक अधिकारी कपिल देव सिंह ने बताया कि विनीता ने दोनों की बॉडी अपने कार में रख ली और बिना पुलिस को सूचित किए नोएडा लौट आई। वहीं विनीता के मुताबिक, पति के बुलाने पर 'तत्काल' दिल्ली पहुंचने के लिए संगीता खुद ही कार लेकर बिजनौर से निकल पड़ी थी। उसने आश्चर्य जताई कि पता नहीं, ऐसी क्या इमर्जन्सी थी कि संगीता के पति ने उसे ऐसी हालत में अकेली तत्काल दिल्ली आने को कहा।
No comments:
Post a Comment