बसी गांव में गुरुवार सुबह प्रॉपर्टी विवाद में एक विधवा, उसकी बेटी व 12 साल के बच्चे की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड में जेठ व देवर को अभियुक्त बनाया गया है। खेकडा थाना क्षेत्र के बसी गांव निवासी सरदारे उर्फ लाला के 3 बेटे कृष्णपाल, कुसुमपाल व संजीव थे। इनमें से मंझले कुसुमपाल ही विवाहित थे। कृष्णपाल व संजीव से अनबन के कारण करीब 10 साल पहले सरदारे ने अपनी जमीन की वसीयत इकलौते पोते रिंकू के नाम कर दी थी। कुछ समय बाद सरदारे की मौत हो गई। इसी बची कृष्णपाल व संजीव गांव छोड़कर कहीं बाहर रहने लगे थे। करीब 4 साल पहले संदिग्ध परिस्थितियों में कुसुमपाल की भी मौत हो गई। इसके बाद ग्रामीणों के समझाने-बुझाने पर कृष्णपाल व संजीव गांव में रहकर भाई के परिवार की देखभाल और खेती करने लगे। इसी बीच कुसुमपाल की सास शांति देवी भी अपनी बेटी के साथ बसी गांव में ही रहने लगी थी। गुरुवार सुबह कुसुमपाल की विधवा मनीषा (38) बेटी रीमा (16) व बेटे रिंकू (12) की हत्या कर दी गई। हत्याकांड की रिपोर्ट शांति देवी ने दर्ज कराते हुए कृष्णपाल व संजीव को नामजद किया है।
No comments:
Post a Comment