प्रेमी के साथ शादी का परिजनों द्वारा विरोध करने पर एक लड़की ने थाना परि सर में ही जान देने की कोशिश की। उसने दीवार पर सिर और हाथ पटक दिया, जिससे हाथ की नस कट गई। पुलिस ने उसका इलाज कराया और फिर महिला पुलिस की कस्टडी में भेज दिया। पुलिस का कहना है कि चूड़ियों के टूटने से हाथ की नस कट गई थी। इस मामले में परिजनों ने लड़की के नाबालिग होने का दावा करते हुए पड़ोसी युवक पर बहला फुसलाकर अगवा करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। लिहाजा पुलिस ने आरोपी युवक को भी हिरासत में ले लिया है। सेक्टर-5 में रहने वाली लड़की 18 अगस्त को अचानक घर से लापता हो गई थी। पास में रहने वाला कारपेंटर सोमवीर भी उसी दिन से लापता था। इस वजह से लड़की के परिजनों ने सोमवीर के खिलाफ बहला-फुसलाकर लड़की को अगवा करने की कंप्लेंट सेक्टर-20 थाने में की थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि दोनों राजस्थान में हैं। नोएडा पुलिस ने राजस्थान पुलिस की मदद से दोनों का पता लगाया। दोनों को लेकर सोमवार दोपहर पुलिस टीम नोएडा सेक्टर-20 थाने पहुंची। यहां परिजनों के सामने लड़की ने सोमवीर से मंदिर में शादी रचाकर उसके साथ रहने की बात कही। इस पर थाना परिसर में ही उसके माता-पिता ने आपत्ति जताई और साफ मना कर दिया। इससे वह आक्रोशित हो गई और आत्महत्या करने की बात कहकर पास की दीवार पर हाथ और सिर पटकने लगी।
Tuesday, September 1, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment