सरधना थाना क्षेत्र में हरिद्वार से दिल्ली जा रही एक इंडिका कार के गंगनहर में गिर जाने से 4 महिलाओं समेत 6 लोगों की मौत हो गई। शवों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। सरधना थाना क्षेत्र मे चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग पर रविवार की शाम करीब सात बजे एक इंडिका कार हरिद्वार से दिल्ली की ओर जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मांदपुरी गांव के पास कार अचानक लहरा कर गंग नहर में समा गई। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। गोताखोरों और क्रेन की मदद से कार को नहर से बाहर निकाला गया। निकाले जाने तक कार में सवार चार महिलाओं और दो पुरुषों की मौत हो चुकी थी। महिलाओं की उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच, जबकि दोनों पुरुष लगभग 50 वर्ष के हैं। गाड़ी से मिले कागज के अनुसार गाड़ी दिल्ली के रहने वाले प्रमोद के नाम पर रजिस्टर्ड है। कार में मिला ड्राइविंग लाइसेंस संदीप के नाम है।
Monday, August 31, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment