Friday, August 14, 2009

एनएच-58 यानी मेरठ रोड पर लोगों को गुरुवार को जबर्दस्त जाम से जूझना पड़ा।

एनएच-58 यानी मेरठ रोड पर लोगों को गुरुवार को जबर्दस्त जाम से जूझना पड़ा। घूकना में चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल युवक की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने शव रोड पर रखकर ट्रैफिक रोक दिया तो कहीं लोगों ने बिजली की किल्लत के विरोध में जाम लगाया तो । यही नहीं, नाराज लोगों ने आते-जाते वीकल्स पर पथराव भी किया। इससे कई वीकल्स के शीशे भी टूट गए और कई लोग घायल हो गए। जाम के कारण मेरठ तक गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। हालत यह थी कि लोगों को 12 किमी तक का रास्ता तय करने में 5 से 6 घंटे से भी अधिक का समय लगा। हाइवे पर लगे जाम ने पूरे शहर के जनजीवन को अस्तव्यस्त कर दिया। आंबेडकर रोड, जीटी रोड और एनएच-24 पर विजयनगर चौक के पास हालात सबसे बुरे रहे। जाम की वजह से महिलाओं और बच्चों को भारी परेशानी हुई। वाहनों की लंबी कतारों के बीच कई ऐंब्युलंस भी फंसी रहीं।

दिन में 2 बजे शुरू हुई समस्या
मेरठ रोड पर जिले की सीमा में प्रवेश करते ही मोदीनगर में लोगों को जाम से रूबरू होना पड़ा। मुरादनगर में रावली रोड पर दिन में लगभग 2 बजे बिजली की किल्लत के विरोध में क्षेत्रवासियों ने रोड पर जाम लगाया। इसके कारण मेरठ रोड पर वीकल्स की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। करीब आधा घंटे तक जाम के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को शांत किया।

4 बजे हाइवे पर बैठे
शाम 4 बजे जब रावली रोड का जाम खत्म होने लगा तभी घूकना के सामने कुछ लोग एक युवक का शव लेकर मेरठ रोड पर पहुंच गए। इससे दोनों ओर का ट्रैफिक फिर से बाधित हो गया। कीर्ति नाम के इस युवक को शनिवार को कुछ लोगों ने चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इसकी गुरुवार को जीटीबी हॉस्पिटल में मौत हो गई थी। जाम करने वाले लोग हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। इस दौरान मेरठ की ओर से आ रही रोडवेज बस के ड्राइवर ने जाम देखकर जैसे ही बस को मोड़ना चाहा वैसे ही लोगों का गुस्सा भड़क गया। उन्होंने बस पर पथराव कर दिया। इससे बस में सवार कई यात्री घायल हो गए।

करीब साढ़े पांच बजे खोला जाम
मेरठ रोड पर जाम और पथराव की सूचना पर डिप्टी एसपी राजेश समेत भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गई। उन्होंने जाम लगाने वाले लोगों को समझाने का प्रयास किया परंतु वे सुनने को तैयार नहीं थे। उनका आरोप था कि शनिवार को युवक को चाकू मारने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सिहानी गेट थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी थी परंतु पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। डीएसपी ने नाराज लोगों को आश्वासन दिया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद करीब डेढ़ घंटे बाद लोगों ने जाम खोलने के लिए तैयार हुए।
छुट्टियां भी बनीं कारण
सरकारी कार्यालयों में 3 दिन लगातार छुट्टियां हैं। आउटिंग और घर जाने वाले लोग गुरुवार को निकले। जाम में घिरने से ऐसे लोगों का मजा भी किरकिरा हो गया। शुक्रवार को जन्माष्टमी होने के कारण भी गुरुवार को मेरठ रोड पर ट्रैफिक अधिक था। इससे रोड पर पहले से ही वीकल की स्पीड कम थी। देर रात तक हालात सामान्य नहीं हो पाए थे।

No comments:

Post a Comment