Wednesday, August 12, 2009

मेरठ से विभाजित बागपत में बच्चों पर पुलिस आतंक

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में छेड़खानी के आरोप में 16 साल के किशोर को अर्धनग्न कर बाजार में घुमाने के आरोप में दो सब इंस्पेक्टरों समेत तीन पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया है। जिले के एसपी दीपक कुमार ने मंगलवार को बताया कि मामला सामने आने के बाद इस घटना की जांच कराई गई। जांच के बाद प्रथम दृष्टया तीन पुलिसकर्मी दोषी पाए गए। इसके बाद मंगलवार को बड़ौत थाने के सब इंस्पेक्टर मोहन श्याम सारस्तव और एक अन्य सब इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया। जानकारी के अनुसार जिले के बड़ौत कस्बे में रविवार को एक युवती की कार से किशोर की मोटरसाइकिल टकरा गई, इसके बाद पुलिस छेड़खानी के आरोप में किशोर को पकड़कर थाने ले आई। छात्र ने आरोप लगाया है कि थाने में सब इंस्पेक्टर मोहन श्याम सारस्वत की मौजूदगी में पुलिसकर्मियों ने उसके सीने और पीठ पर 'मैं लड़कियों को छेड़ता हूं' लिख दिया और शहर के कई इलाकों में पैदल घुमाया।

No comments:

Post a Comment